बस्ती ,29 मार्च : फ्यूचर न्यूज :- अवैध रूप से संचालित की ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा के विरुद्ध माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में 1421 अप्रैल 30 अप्रैलपच्चीस तक बृहद प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा इस दौरान यदि कोई ई रिक्शा अथवा आटोरिक्शा बिना बैग प्रपत्रों जैसे बिना फ़िटनेस बिना परमिट बिना पंजीयन बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र बिना परमिट इत्यादि पाया जाएगा अथवा नाबालिग द्वारा संचालित होते हुए लाई जाएगी उसे सीज कर दी जाएगी वर्तमान में ज़बरद बस्ती में लगभग 42, सौ ई रिक्शा और लगभग 8 हज़ार 500 की ऑटो रिक्शा पंजीकृत हैं प्रपत्रों की वैधता समाप्त अथवा बिना पंजीयन वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है की अपने अपने वाहनों के सही करा लें अन्यथा दिनांक 01 अप्रैल से की जाने वाली प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान पाए जाने पर उनको सीज कर दिया जाएगा
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज
