तनाव और अवसाद को कम करता है खेल -दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे

बस्ती ,20 दिसंबर : फ्यूचर न्यूज :- पचपेडिया रोड स्थित राजन
इंटरनेशनल एकेडमी के परिसर में वार्षिक खेल महाकुम्भ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे,प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी,प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी,कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय व प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने माँ सरसस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की। इस खेल महाकुम्भ में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि
खेलकूद और गेम खेलने से छात्रों को अपने आत्म सम्मान,सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। यह उन्हें समय प्रबंधन और अनुशासन के बारे में भी सिखाता है। इसके अलावा इसे कैरियर पथ या शौक के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, यह छात्रों को तनाव और अवसाद को कम करने में मदद करता है।
प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि खेल से शरीर फिट होता है। इससे टीमवर्क और लीडरशिप की भावना बढ़ती है। खेल के माध्यम से नीरस जीवन में ऊर्जा का संचार होता है।
प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि खेलों से हमारे अंदर आत्मविश्वास, सहयोग, अनुशासन, साहस, एकता आदि मानवीय गुणों का भी विकास होता है। हमें नए-नए लोगों से मिलने और समझने का अवसर मिलता है। आज खेल-जगत में प्रसिद्धि के साथ-साथ धन भी खूब कमाया जा रहा है।
प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने आये हुए आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। शारीरिक व मानसिक विकास के लिए हमारे जीवन में खेलों का बहुत अधिक महत्व है।
कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र यदुवंशी जीत ने किया। कार्यक्रम में पुनीता पाण्डेय, सुमन दूबे, रेखा श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता, प्रमिला शुक्ला, श्वेता त्रिपाठी, नीलम श्रीवास्तव, निशु उपाध्याय, शालिनी श्रीवास्तव,अन्नू, सुष्मिता मन्ना, सुष्मिता पाण्डेय, नेहा अबरोल, आकृति पाण्डेय, सौम्या पाण्डेय,जानवी शुक्ला, दीपांजलि, रीना पाण्डेय, नैन्सी वर्मा, आकृति साहू, आकृति पाण्डेय,तहजीब फातिमा, अर्चना पटेल,अर्चना द्विवेदी, रूपा जायसवाल, सुषमा गुप्ता, हर्षिका शुक्ला, फातिमा सिद्दीकी, रजनी श्रीवास्तव, फरहत फातिमा, शहनाज यूनुस, नलिनी गुप्ता, ज्योति पाण्डेय, माया सिंह, मनीषा गुप्ता, प्रभा त्रिपाठी, श्रद्धा पाण्डेय, शालिनी श्रीवास्तव, कोमल गुप्ता, आशीष कसौधन, प्रेरणा सिंह, प्रभात त्रिपाठी, साक्षी मिश्रा, दीपाली वर्मा, माया शुक्ला, सिमरन गुप्ता, शालिनी श्रीवास्तव, अभिरामी, वेदिका गुप्ता, शिक्षा बरनवाल, रिया दुबे, खदीजा परवीन, अंजलि चौरसिया, अमित मिश्रा, राम स्वरूप यादव, सौरभ पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, रचित गुप्ता, मनजीत सिंह, संजय तिवारी, मोहम्मद सारिक, कुशाग्र मिश्रा, दीप कमल सिंह, गोपाल सिंह, किरण के विस्टन, ज्वैल थॉमस,शिवांश उपाध्याय, शुभम पटेल, रवि प्रकाश तिवारी, अभिषेक कुमार धर्मेंद्र तिवारी, गौतम प्रकाश, विकास कुमार चतुर्वेदी अभय कुमार पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।

रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!