श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल की सर्जरी टीम ने ऑपरेशन कर महिला की बचाई जान, पेट से निकाला 03किलो का ट्यूमर

बस्ती , 07 फरवरी : फ्यूचर न्यूज :- फरवरी । श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल की वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोमा गुप्ता द्वारा एक महिला के पेट से 3 किलो का ट्यूमर निकालकर उसकी जान बचाने में सफलता पाई है, जनपद सिद्धार्थनगर के थाना इटवा के बेनी गांव की रहने वाली 50 वर्षीया तकरिमुनिशा के पेट में गांठ की समस्या थी परिजनों द्वारा आर्थिक समस्या के कारण महिला का इलाज नहीं हो पा रहा था परिजनों के पास आयुष्मान कार्ड होने पर वह श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल पर पहुंचे जहां पर वरिष्ठ महिला सर्जन डॉक्टर सोमा शा गुप्ता द्वारा मरीज का अल्ट्रासाउंड कराया गया जिसमें बड़ा ट्यूमर महिला के पेट में देखा गया श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल की सर्जरी टीम ने कुशलतापूर्वक ऑपरेशन कर महिला की जान बचाने में सफलता पाई है, महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है।सर्जरी टीम में सुषमा सिंह, जितेंद्र चौधरी, सुनील वर्मा, प्रिया चौधरी ,दीपक आदि ने विशेष योगदान दिया।
श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल के चेयरमैन बसंत चौधरी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक होने के नाते सारी चिकित्सीय सुविधा निःशुल्क दी गई। सफल ऑपरेशन होने पर परिजनों ने श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल को धन्यवाद दिया है।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!