बस्ती , 8 मार्च : फ्यूचर न्यूज :- आज महिला दिवस पर जी वी एम कॉन्वेंट स्कूल में विद्यालय की प्रिंसिपल विजय लक्ष्मी सिंह ने सभी शिक्षिकाओं को गुलाब का फूल दे कर सम्मानित किया और सभी शिक्षिकाओं को उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया प्रबंधक संतोष सिंह ने लक्ष्मी बाई और जीजा बाई के योगदान को बताते हुए सभी शिक्षिकाओं को बधाई दी
इस अवसर पर रूबीना निगहत श्रुति निकिता ममता रागिनी नमरा आदि शिक्षिकाएं सम्मानित की गई।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज
