सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग ने विभिन्न अभियोग में 34 वाहनों पर प्रवर्तन कार्यवाही

बस्ती , 28 जनवरी : फ़्यूचर न्यूज़ :-

मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके तहत 31 जनवरी तक जिले के प्रमुख चौराहों पर यातायात जागरूकता वाहन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 28 जनवरी कोे प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, यात्री/मालकर अधिकारी द्वारा गलत नम्बर प्लेट, बिना एच0एस0आर0पी0 लगे वाहन, सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों केे प्रति तथा लेन ड्राइविंग एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाईट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के बारे में जागरूक किया गया। इसी क्रम में प्रवर्तन अधिकारी द्वारा जनपद के प्रमुख मार्गाें/चैराहों पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करते हुए पैम्फ्लेट एवं लीफलेट का वितरण किया गया तथा एच0एस0आर0पी0 न लगे वाहनों के विरूद्ध 04 चालान एवं सड़क सुरक्षा के विभिन्न अभियोगों में 30 चालान, इस प्रकार कुल 34 चालान किये गये।

उक्त कार्यक्रम में प्रदीप

कुमार श्रीवास्तव, यात्री/मालकर अधिकारी एवं प्रवर्तन स्टाफ उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!