बस्ती – फ्यूचर हर्बल की अगली मीटिंग 15 सितम्बर दिन रविवार को बस्ती के कान्हा कुन्ज रेस्टोरेंट – पालीटेक्निक चौक पर दोपहर बाद 4 बजे से होगी ।
इस बात की जानकारी विज्ञप्ति के माध्यम से फ्यूचर हर्बल के निदेशक चित्रषेन पांडेय ने दी ।
उन्होंने बताया कि फ्यूचर हर्बल का अभियान है की हम उन सभी बीमार व्यक्ति को आयुर्वेद और नेचुरल प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्रदान करे जो पिछले ज्यादा दिनों से बीमार हैं ।
आखिर आयुर्वेद की झांव में रह कर खान पान में अपने रहन सहन में परिवर्तन कर हम बीमारियों से आज़ादी प्राप्त कर सकते हैं ।
