कायस्थ समाज में बन चुकी है अलग पहचान

सतना – मध्यप्रदेश कायस्थ समाज में कायस्थ वाहिनी के प्रदेश संरक्षक विवेक श्रीवास्तव एवं कायस्थ वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव “मयंक” की एक अलग पहचान बन चुकी है ।

सतना में कायस्थ वाहिनी से सभी परिचित हैं आप दोनों द्वारा सबसे बड़ा काम यह किया गया कि भारत में इकलौता सतना जगत देव तालाब स्थित चित्रगुप्त मंदिर एक ऐसा मंदिर है जिसमें प्रतिदिन आराध्य देव चित्रगुप्त भगवान की पूजा अर्चना किसी ने किसी कायस्थ द्वारा निश्चित रूप से की जाती है जिसका तीसरा वर्ष अंतिम पड़ाव की ओर है।

तीसरा वर्ष पूर्ण होते ही चित्रगुप्त मंदिर में 11 कुंडी यज्ञ एवं विशाल भंडारा प्रस्तावित है आप दोनों द्वारा समाज में एक जुट लाने के लिए सभी प्रकार के कार्य किए जाते हैं जैसे रामनवमी शोभा यात्रा, श्री कृष्ण जन्माष्टमी शोभा यात्रा, या हिंदू धर्म के कोई भी कार्य होते हैं आप दोनों की भागीदारी सुनिश्चित होती है चाहे वह किसी भी संगठन का हो सबको साथ में लेकर चलना आप दोनों बखूबी निभाते है आप दोनों को समाज का भी बहुत अच्छा साथ मिलता है कम संसाधन होने पर भी आप लोग अपना काम अनवरत करते आ रहे है मीडिया एवम छपास की प्रबत्ति से हटकर आप लोग धरातल में कार्य करने पर विश्वास रखते है आपके सबसे बड़े सहयोगी मनोज श्रीवास्तव का अभी निधन हो गया जिसका आप दोनों पर बहुत बड़ा असर पड़ा है मनोज श्रीवास्तव एक ऐसे व्यक्ति थे जो सभी को सक्रिय एवम एक करने का कार्य करते थे साथ ही रावेंद्र श्रीवास्तव बबलू भईया, बृजेश निगम,सचिन श्रीवास्तव पुनीत,उमेश चंद्र श्रीवास्तव,सुधीर निगम,राजू सक्सेना,ऋषभ निगम,बिजेंद्र श्रीवास्तव,राज श्रीवास्तव,हेमंत खरे,आकाश खरे,विकास श्रीवास्तव,अनुराग श्रीवास्तव,उमंग श्रीवास्तव,विजय श्रीवास्तव लोगों द्वारा सभी प्रकार से सहयोग किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!