सिद्धार्थनगर , 13 सितंबर :- परिवहन विभाग बस्ती मंडल में ओवरलोड वाहन, फेल परमिट फिटनेस एवं कर बकाए पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। पिछले दिनों संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रवि कांत शुक्ला के मौजूदगी व निर्देशन में जनपद सिद्धार्थनगर में ओवरलोड वाहनों एवं हाईसिक्योरिटी न0प्लेट न लगे वाहन धुंधले न 0प्लेट लगे वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें एआरटीओ सिद्धार्थनगर तथा प्रवर्तन स्टॉफ के साथ अभियान को चलाया।
आरटीओ प्रवर्तन बस्ती रविकांत शुक्ला ने बताया कि इस अभियान में 04 ओवरलोड वाहन, टैक्स बकाया, फिटनेस एवं परमिट फेल एवं अन्य अभियोग में थाना जोगिया उदयपुर में निरुद्ध किया गया। इसके अलावा 10 वाहनों का चालान की कार्यवाही की गई। इस तरह से अभियान मंडल के तीनो जनपदों में चलाया जा रहा है। तथा समय समय पर सड़क सुरक्षा की जानकारी देकर लोगो को जागरुक भी किया जा रहा है।
रिपोर्ट : ब्यूरो – फ्यूचर न्यूज
