पिछले 20 घंटे से लगातार हो रही बारिश, सड़कों पर भरा पानी, आवागमन भी हुआ बाधित

सोनभद्र : जिले में कुल 264 एमएम की हुई बरसात, सबसे ज्यादा दुद्धी में 95 एमएम, रॉबर्ट्सगंज में 81 एमएम। 

वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर रॉबर्ट्सगंज में उरमौरा के पास सड़क पर बारिश का पानी लग गया है। पिछले 20 घंटे से लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में पानी घुस गया है। धंधरौल बांध के सभी 22 गेट फिर खोल दिए गए हैं। सोमवार को दोपहर बाद इन गेटों को बंद कर दिया गया था। नगवां बांध के भी नौ गेट खुल गए हैं।

यहां कुल 11 गेट हैं। मांची थाने को जाने वाले मार्ग पर पानी लगने से सड़क सम्पर्क कट गया है। पहाड़ी नालों के उफ़नाने से कोन-खराऊँधी से झारखंड को जाने वाले मार्ग की पुलिया पर तीन फ़ीट पानी चल रहा है। इससे आवागमन बंद हो गया है।

कई अन्य मार्गों पर भी आवागमन बाधित है। पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे जिले में कुल 259 एमएम (औसत 64 एमएम) वर्षा हुई है। सबसे ज्यादा 95 एमएम वर्षा दुद्धी में दर्ज़ की गई है। रॉबर्ट्सगंज में 81, ओबरा में 48 और घोरावल तहसील क्षेत्र में 35 एमएम की वर्षा हुई है। रिहंद और ओबरा बांध का जलस्तर भी फिर अधिकतम के करीब पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!