गोरखपुर 17 सितम्बर :- कल भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कायस्थ सदस्यता अभियान में राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कायस्थ हमेशा राष्ट्रवादी रहा है आज मैं सांसद जी से कुछ प्रश्न करना चाहता हूं की क्या कायस्थ समाज सदा राष्ट्रवादी रहा है आज इसी की सजा आपकी पार्टी उसे दे रही है 99% कायस्थ समाज भारतीय जनता पार्टी को वोट देता है उसके बदले में आपकी पार्टी कायस्थ समाज को क्या देती है क्या आपके सिर्फ राष्ट्र वादी कह देने से देने से समाज का राजनीति में स्थान प्राप्त हो जाएगा अवधेश बाबू के चुनाव हारने के बाद से आपने आज तक किसी कायस्थ को गोरखपुर विधानसभा का टिकट नहीं दिया भारतीय जनता पार्टी ने अवधेश बाबू के चुनाव हारने के बाद से उन्हें कभी भी विधान परिषद या राज्यसभा में भेजने के लिए उचित नहीं समझा जबकि वहीं रमापति राम त्रिपाठी जी जब चुनाव गोरखपुर से नहीं जीते थे तो आपने उन्हें विधान परिषद में भेजा उन्हें भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया लेकिन अवधेश बाबू के साथ ऐसा क्यों नहीं किया यह बात कायस्थ समाज को समझ में नहीं आती है अवधेश बाबू के परिवार के किस व्यक्ति को आपने राजनीति में स्थापित किया आपने आज तक लोकसभा का चुनाव गोरखपुर से किसी कायस्थ को टिकट नही दिया ,जब भी आपकी पार्टी उत्तर प्रदेश से विधान परिषद या राज्यसभा में लोगों को भेजती है तो उसमें किसी भी कायस्थ का नाम नहीं होता है ।
लगातार कायस्थ समाज की भागीदारी राजनीति से खत्म होती जा रही है क्या आपके राष्ट्रवादी कह देने वाले झुनझुने से ही कायस्थसमाज अपने आप को संतुष्ट समझे पहले गोरखपुर में महानगर अध्यक्ष का पद आपकी पार्टी में कायस्थ समाज के लिए लगभग सुरक्षित हुआ करता था आज वह भी छीन लिया गया है डॉ धर्मेंद्र सिंह और राजेश गुप्ता का महानगर अध्यक्ष का कार्यकाल 4 वर्ष का था तो फिर राहुल श्रीवास्तव को 2 वर्ष में ही क्यों महानगर अध्यक्ष पद से हटा दिया गया पूरे देश में कोई ऐसा कायस्थ नेता आपको अपनी पार्टी में नहीं मिला जिसे आप केंद्रीय मंत्रिमंडल में ले सकें शायद
आज़ाद भारत के बाद पहला ऐसा केंद्रीय मंत्रिमंडल है जिसमें कायस्थ समाज का प्रतिनिधित्व नहीं है आदरणीय सांसद जी आपसे विनम्र निवेदन है कि राष्ट्रवाद का झुनझुना देने की जगह हमें राजनीति में स्थान देने का काम करें समाज अब समझ चुका है कि भारतीय जनता पार्टी सहित सभी राजनीतिक पार्टिया कायस्थ समाज को राजनीति से खत्म करने की साजिश कर रही है लेकिन कायस्थ समाज को ज्यादा शिकायत भारतीय जनता पार्टी से रहती है क्योंकि 99% समाज के लोग आपको वोट देते हैं तो वह उम्मीद भी आपसे ही करते हैं ।
आदरणीय सांसद जी आप संगठन के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं वाकई आप कायस्थ समाज का सम्मान करते हैं तो घोषणा कीजिए कि 2027 में गोरखपुर शहर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी कायस्थ समाज का व्यक्ति होगा नहीं तो फिर kayasth समाज यह समझ चुका है कि आप लोग सिर्फ हमें वोट बैंक समझते हैं अब वह मन बन चुका है कि आपके बिना सहयोग के वह अपने दम पर खड़ा होगा और अपना नेतृत्व खुद ही स्थापित करेगा हमें राष्ट्रवाद के झुनझुनी में अब और मत उलझाइये हमें अब अपना नेतृत्व खुद पैदा करना है समाज के लोगों से विनम्र निवेदन है कि अब इन राजनीतिक पार्टियों में के झांसे में ना आकर अपना नेता अपने दम पर पैदा करें , कायस्थ एकता जिंदाबाद ,भगवान श्री चित्रगुप्त की जय हो,
अजय शंकर श्रीवास्तव
राष्ट्रीय अध्यक्ष
कायस्थ पार्टी
