विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने अधिकारियो को किया निर्देशित, जनपद को A+श्रेणी में लाया जाए

बस्ती ,19 सितम्बर : फ्यूचर न्यूज :- सू.वि., शासन के प्राथमिकताओं के विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाते हुए जनपद को ए + श्रेणी में लाया जाय। उक्त निर्देश मण्डलीय विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने दिया है। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुनिश्चित करे कि अस्पतालो में मरीजो को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पायें। बाढ़ कटान से संबंधित मामलो में उन्होने संबंधित को निर्देशित किया कि तत्परता के साथ राशनकिट समय से उपलब्ध कराया जाय। जनता दर्शन में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किया जाय। उन्होने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतो को भी समय से निस्तारित करते हुए उनको अवगत कराया जाय। स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के संबंध में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्ययोजना बनाते हुए इस महाअभियान को सफल बनायें।
उन्होने कहा कि सरकार की समस्त योजनाओ को समयबद्धता के साथ पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जाय। बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि विद्यालयों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहें। इसके साथ ही बच्चों के मध्यांह भोजन की गुणवत्ता भी जॉची जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेंगी। मण्डलीय अधिकारी विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सिद्धार्थनगर के डा. राजा गणपति आर, संतकबीर नगर के महेन्द्र सिंह तवर उपस्थित रहें।
उन्होने सड़क निर्माण, दिव्यांग पेंशन, आधार फीड़िग, 15वॉ वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन, पर्यटन विभाग, कृत्रिम गर्भाधान, मत्स्य उत्पादन, कन्या सुमंगला योजना, सेतु निर्माण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, फसल बीमा, पीएम कुसुम, स्ट्रीट लाइट, पं0 दीनदयाल स्ट्रीट लाइट, एकीकृत बागवानी, खराब ट्रांसफार्मर, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, बायोमेडिकल उपकरण, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, शादी अनुदान योजना, निराश्रित महिला पेंशन, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजना तथा पशुओ का टीकाकरण आदि योजना की गहन समीक्षा किया।
उन्होने महत्वपूर्ण कार्यो में गुणवत्तापूर्ण व तेजी लाने के लिए विभागीय नोडल तथा तकनीकि अधिकारी नामित कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त संत कुमार ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सी.एस., जयेंद्र कुमार, जयकेश त्रिपाठी, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, तीनों जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारीगण, मुख्य अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, तीनों जिलों के अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विजय कुमार वर्मा तथा मण्डल के विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!