आरटीओ कार्यालय में बाहरी ब्यक्तियो का बोलबाला, तैनात महिला कर्मी से बदसलूकी,पुलिस तक पहुंचा मामला

बस्ती, 20 सितम्बर :- शहर से करीब 7 किमी. दूर छबिलहां गांव में स्थित आरटीओ दफ्तर में अराजक तत्वों का बोलबाला है। छिटपुट मामलों के अलावा कई बार यहां स्थितियां गंभीर हुई हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा बेहद कमजोर है। ताजा मामला भी चर्चा में है। दफ्तर में सक्रिय दलालों से जुड़ा मामला हो या फिर आफिस के अंदर रिश्वतखोरी का, महकमा हरदम चर्चा में रहता है।

दो दशक पहले 150 रूपये में बनने वाला ड्राइविंग लाइसेंस अब 5000 रूपये में बनता है। छबिलहा गांव के दबंग इसमे अपना हिस्सा मांगते हैं, न मिलने पर तरह तरह से लोगों को परेशान किया जाता है। रिश्वतखोरी के मामले चर्चा में इसलिये नही आते क्योंकि कि वसूली के लिए पटल सहायकों ने प्राइवेट वर्कर नियुक्त कर रखा है जो बाबू की तरह काम करते हैं। बाहरी व्यक्ति नहीं जान सकता है कि वह सहायक के रहमोकरम पर है। फिलहाल ताजा मामला कुछ अलग है। यहां बुधवार शाम को कार्यालय में पोस्ट एक महिला लिपिक के साथ बदसलूकी की गई।

शाम करीब 5 बजे की घटना है, बताया गया कि कार्यालय में एक बाहरी युवक आता है और सिगरेट पी कर उसका धुंआ ऐसा छोड़ता है कि वह महिला कर्मी के कमरे में पहुंच जाता है। आरोप है कि महिला कर्मचारी के एतराज करने पर उनके चेहरे की ओर सिगरेट का धुवां उड़ा दिया, अगले दिन बृहस्पतिवार को महिला कर्मचारी ने कार्यालय स्टॉफ के साथ कोतवाली पुहंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराया। आई टी आई विस्तार पटल से लेकर कैली छबिलहा आरटीओ कार्यालय तक बाहरी व्यक्तियों का बर्चस्व कायम है, प्रशासन लाख उपाय करें, बाहरी ब्यक्तिओ को हटाने में नाकाम रहा है। बस्ती जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के आदेश की भी कोई फिक्र नही है। सरकारी महकमों में बगैर दलालों के काम नही हो रहा है।

कोतवाली पुलिस ने महिला कर्मी श्वेता सिंह की तहरीर पर छबिलहां गांव के रहने वाले विशाल दूबे पुत्र संजय द्विवेदी, मोनू पुत्र अज्ञात के विरूद्ध महिला कर्मी का रासता रोकने, बदसलूकी करने, सरकारी फाइल फाड़ने की धमकी और मुंह पर सिगरेट का धुआं फेंकने तथा सरकारी कामकाज में बाधा पहुचाने के आरोप में 126 (2)/352, 271, 351 (2), 132 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया है।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!