देश को मोहब्बत का पैगाम देने वाले नेता राहुल गांधी के प्रति नफरत फैला रहे भाजपा नेता, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने दिया ज्ञापन

बस्ती, 23 सितम्बर :- उ.प्र. कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष मोहन यादव के निर्देश पर पिछड़ा वर्ग विभाग बस्ती के जिलाध्यक्ष इंजी. चन्द्रशेखर चौधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया। मांग की गई कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध भाजपा नेताओं और मंत्रियों द्वारा की जा रही अपमानजनक बयानबाजी और धमकियों पर तत्काल रोक लगाई जाये।

इंजी. चन्द्रशेखर चौधरी ने कहा कांग्रेस पार्टी हमे सहनशीलता व संवेदनशीलता सिखाती है, वरना हम उसी भाषा में जवाब दे सकते हैं। उन्होने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग किया कि अपने नेताओं और मंत्रियों को मर्यादा में रहने की नसीहत दें। जुबान पर लगाम नही लगी तो हम सड़कों पर उतरेंगे और जनता को बतायेंगे कि रस्सी जल गई लेकिन ऐठन नही गई। जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने कहा भाजपा नेता मर्यादा भूल चुके हैं। पूरी दुनियां को नफरत का परित्याग कर मोहब्बत का पैगाम देने वाले हमारे नेता राहुल गाधी के खिलाफ इस तरह अशोभनीय बयानबाजी की गई तो जुबान हम कांग्रेसियों के पास भी है।

डा. आलोक रंज वर्मा ने कहा हम पार्टी के संस्कारों से बंधे हैं, पार्टी हमें मर्यादा में रहकर अपनी बात रखने का तरीका सिखाती है, भाजपा इसी का फायदा उठाती है और नफरती भाषा से माहौल दूषित करती है। इस पर समय रहते रोक लगनी चाहिये। ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष सद्दाम हुसेन, डा. मारूफ अली, जिपंस. अनिल कुमार भारती, गिरजेश पाल, अशोक श्रीवास्तव, डीएन शास्त्री, अखिलेश साहनी, देवेन्द्र कुमार निषाद, रामपुरन चौधरी, आदर्श गुप्ता, सूरज, शंकर यादव, रामबाबू उर्फ कल्पू, सोमनाथ संत, प्रिंस राणा, रमजान अली, इतियाक अहमद आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!