27 सितम्बर – बस्ती- फ्यूचर न्यूज :- कल रात से ही हथियागढ़ फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित है , पहले बोल्टेज डाउन था बाद में पूरी लाइट की कट गई । इस वक्त दोपहर के 3 बज रहे हैं , लगभग 13 घण्टे से बिजली आपूर्ति बहाल न हो सकी ।
पवार हाउस पर फोन कर कारण पूछने पर बताया गया मेन लाइन ही बाधित है ।
उपभोक्ताओं का आक्रोश धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है , लोगों का कहना है कि इतनी देर तक बिजली बाधित होने की वजह से लगभग सबका इनवर्टर भी बैठ चुका है , लोग इस खराब मौसम में भी अंधेरे में रहने पर मजबूर हैं ।
बताते चलें यह हथियागढ़ फीडर सहर के महत्वपूर्ण फीडरों में से एक है , पर इस फीडर पर इस तरह की खराबी एक आम बात हो गई है । जबकि इसी फीडर पर राजकीय महिला पालीटेक्निक , राजकीय पालीटेक्निक , राजकीय इंजीनियरिंग कालेज , पटेल इण्टर कालेज , साउंघाट ब्लॉक मुख्यालय , कुष्ट सेवा आश्रम सहित हॉस्टल , रिहायशी कालोनी और कई फैक्ट्री हैं ।
इतनी राजकीय और गैर राजकीय संस्थान होने के बावजूद इतनी उदासीनता बिजली विभाग के फेल होने का सूचक है ।
उपभोक्ताओं का कहना है यदि शिघ्रता अतिशीघ्र आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो लोग सड़क पर नजर आएंगे ।
स्थानीय संपादक फ्यूचर न्यूज ।
