पत्रकार को धमकी हरगिज बर्दाश्त नहीं

बस्ती – आज का अपडेट

खबर लिखे जाने से बौखलाया गांजा माफिया

पत्रकार को जान से मार देने की धमकी दिया गांजा माफिया अविनाश यादव

प्रवीण पाठक पत्रकार ने लिखा था गांजा बिक्री से संबंधित खबर

खबर लिखे जाने से बौखलाया गांजा माफिया अविनाश यादव फोन पर पत्रकार को जान से मार देने की धमकी देने के साथ साथ पत्रकार से किया गाली गलौज

पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत सिहारी, हंडिया चौराहे पर गांजा माफिया चलवाता है अवैध गांजे की दुकान

पत्रकार द्वारा खबर लिखे जाने से नाराज गांजा माफिया अपना रसुख दिखाते हुए पत्रकार की हत्या करने की धमकी तक दे डाली

गांजा माफिया ने कबूल किया की गांजा की दुकान चलाने के लिए जिले के जिम्मेदारों को देता है बड़ा नजराना

शासन की मंशा पर पानी फेर गांजा की दुकान का संचालन कहीं ना कहीं जिला प्रशासन के कार्य प्रणाली पर उठा रहा प्रश्न चिन्ह

वृहद खुलासा शाम तक..

रिपोर्ट
प्रवीण पाठक (वरिष्ठ पत्रकार)
8948797651

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!