भाजपा नेता ने मालवीय रोड की जर्जर सड़क की मरम्मत एवं डिवाडर की लाइटों को ठीक कराने के लिए डी एम को दिया ज्ञापन

बस्ती, 28 सितम्बर : फ्यूचर न्यूज :- भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बस्ती शहर के मालवीय रोड को गड्ढा मुक्त कराने की मांग किया है। भाजपा नेता ने ज्ञापन में कहा मालवीय रोड विगत कई वर्षों से गड्ढे में तब्दील है। उन्होने इसे सड़क को गड्ढामुक्त कराने के साथ साथ डिवाइडर पर लगी लाइटों को ठीक कराने की मांग किया है।

मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा पिछले कई साल से शहर का मालवीय रोड पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुका है जिससे कारण राहगीरों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इस रोड पर कई स्कूल व अस्पताल भी हैं, जिससे यहां छोटे बच्चों व मरीज का आना-जाना निरंतर बना रहता है। बहुत बार यहाँ पर दुर्घटना भी हो चुकी है। पिछले 6 माह में यहाँ चार लोगों की दुर्घटना से मौत हो चुकी है। काजू ने कहा जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है तब तक मालवीय रोड के गड्ढों को पाटकर चलने लायक बनाया जाये, जिससे कोई और दुर्घटना न हो।

मालवीय रोड पर लगे डिवाइडर को ठीक कराकर उस पर लगे लाइटो को बदलकर नई लाइटे लगाई जाए, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व छिनैती की घटनाएं न हो। ज्ञापन देने वालों में दीपक मौर्य, अरुण श्रीवास्तव, राकेश पांडे, विशाल यादव, हर्षित श्रीवास्तव, शुभम, अर्पित गुप्ता, पवन जयसवाल, हर्षित वर्मा, मोहित श्रीवास्तव, अमन पांडे, राजन सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे। आपको बता दें शहर की सबसे खास सड़क मालवीय रोड की बदहाली से विपक्ष ही नही सत्ताधारी दल के नेता भी परेशान है। इससे बड़ी बेबसी और लाचारी क्या होगी कि भाजपा नेताओं को मालवीय रोड को गड्ढा मुक्त कराने के लिये ज्ञापन देना पड़ रहा है। उनकी आवाज न स्थानीय प्रशासन सुन रहा है और न मुख्यमंत्री। शहरवासियों के लिये प्रसन्नता इस बात की है कुछ अच्छे लोग समस्याओं को समय समय पर उठाते रहते हैं।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!