अप्रशिक्षित हाथो में है वाहनों की स्टेयरिंग, मोटी रकम लेकर बेचा जा रहा ट्रेनिंग सर्टिफिकेट

बस्ती, 04 अक्टूबर : फ्यूचर न्यूज :- मोटर ट्रेनिंग ड्राइविंग प्रमाण पत्र के नाम पर लूट मची है। जनपद में बगैर मानके के संचालित ट्रेनिंग स्कूल 8 हजार रूपये लेकर धड़ल्ले से प्रमाण पत्र बांट रहे हैं। नतीजा ये है कि अपरिपक्व लोग वाहन लेकर सड़कों पर आ रहे हैं और दुर्घटनायें हो रही हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रदेश मीडिया प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि आरटीओ महकमे के अफसरों के संरक्षण में संचालित संस्थायें बगैर प्रशिक्षण दिये ही प्रमाण पत्र बांट रही हैं। मानवाधिकार कार्यकर्ता ने कहा रामपुर में स्थित अवध मोटर ट्रेनिंग स्कूल तमाम लोगों से 8 हजार रूपया लेकर प्रमाण पत्र दे चुका है। प्रशिक्षु जब 8 हजार रूपये की रसीद मांगते हैं तो प्रबंधक इधर उधर की बातें करते हैं। महेन्द्र श्रीवास्तव ने आरटीओ महकमे के अफसरों से मोटर ट्रेनिंग स्कूलों की जांच की मांग किया है जिससे प्रशिक्षुओं का शोषण बंद हो और वाहनों की स्टेयरिंग प्रशिक्षित हाथों में हो।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!