गांव व स्कूल तक जाने का रास्ता सुगम बनाने की मांग

बस्ती, 09 अक्टूबर : फ्यूचर न्यूज :- बस्ती सदर विकास क्षेत्र के हरदिया चौराहे से पहले रामराज चौधरी के मकान से एच एच अंबेडकर इंटर कॉलेज होते हुए ग्राम सभा सियरापार तक जाने का रास्ता बेहद कठिन है। इस रास्ते पर प्रायः जलजमाव रहता है। हजारों छात्र छात्रायें और ग्रामीण इसी रास्ते से होकर अपने गन्तव्य तक जाते हैं। छात्र छात्राओं का कहना है कि अक्सर उनके कपड़े खराब हो जाते हैं, कई बार रास्ते से ही वापस घर लौट जाना पड़ता है। इसके अलावा दुर्घटनायें भी हो रही हैं। समस्या की ओर जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये एच एच अंबेडकर इंटर कॉलेज के प्रधनाचार्य तथा ग्रामीणों की मांग है कि सड़क की उपयोगिता को समझते हुये शीघ्र इसे चलने योग्य बनाया जिससे हजारों राहगीरों और छात्रों को राहत मिले।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!