बस्ती , 22 अक्टूबर : फ्यूचर न्यूज :- स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर से प्रतिभागियों का होता है सर्वांगीण विकास, नियमित प्रशिक्षण से प्रतिभागियों में विषयगत जानकारी, साहस और अनुशासन की भावना का विकास होता है, यह विचार वार्डेन पूर्णिमा द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में व्यक्त किया वह सल्टौआ विकास क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रही थीं, उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ/स्कूल महानिदेशक लखनऊ के पत्र के क्रम में जारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अमित कुमार सोनी के देख रेख में जनपद के समस्त कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कराया जा रहा है, ट्रेनर के रूप में जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, गाइड कैप्टन सोनू देवी ने प्रथम दिन नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना, स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास आदि के बारे में विस्तार पूर्वक प्रतिभागियों को जानकारी, प्रीति सोनी, वन्दना चौधरी, मंजू वर्मा, पूजा त्रिपाठी, सुनीता गौतम, मधु श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार आदि की सहभागिता रही।
रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज
