कभी माया के खास, अब कटेहरी में BJP के इक्के- धर्मराज निषाद

लखनऊ – 24 अक्टूबर :- फ्यूचर न्यूज़

            उत्तर प्रदेश में जल्द ही 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर तमाम राजनीतिक तक अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देने में लगे हैं. इन सब के बीच बीजेपी ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बीजेपी की इस लिस्ट में धर्मराज निषाद का भी नाम है. बीजेपी ने धर्मराज निषाद को कटेहरी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट को बीजेपी के लिए बेहद खास माना जा रहा है. इस सीट पर अनुसूचित जाति के मतदाता सबसे ज्यादा है. यही वजह है कि बीजेपी ने इस बार के चुनाव में यहां से धर्मराज निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है ।

         धर्मराज निषाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में जाना माना नाम है. खास तौर पर बात अगर निषाद बिरादरी की करें तो धर्मराज काफी चर्चित नेता हैं.एक समय में धर्मराज निषाद की गिनती बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कद्दावर नेताओं में होती थी. धर्मराज पहली बार 1996 में कटेहरी से विधायक चुने गए थे. 2002 में जब वह दूसरी विधायक बने तो उस दौरान भी वह बसपा में ही थे. उन्होंने बसपा के ही टिकर पर 2007 में जीत की हैट्रिक लगाई. बसपा की सरकार में धर्मराज निषाद मत्स्य मंत्री भी रहे थे. बाद में उन्होंने बसपा का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.भाजपा में शामिल होने के बाद 2022 में उन्होंने अकबरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा ।    

      बसपा से सपा में आए लालजी वर्मा 2022 के चुनाव में कटेहरी से विधायक चुने गए थे. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा ने लालजी वर्मा को लोकसभा का प्रत्याशी बना दिया. लालजी वर्मा चुनाव जीतकर सांसद बन गए और कटेहरी से उनके इस्तीफे के कारण कटेहरी की सीट खाली हो गई. लोकसभा चुनाव में सपा को पांचों विधानसभा सीटों में कटेहरी में सबसे कम वोटों से बढ़त मिली थी. यहां चुनाव में सबसे बड़ा चुनावी फैक्टर जाति माना जाता रहा है.अब बात करें जातीय समीकरण की तो कटेहरी विधानसभा सीट पर सबसे अधिक संख्या अनुसूचित जाति के वोटरों की है. इसके बाद ब्राह्मणों की संख्या आती है. अनुसूचित जाति के लगभग 95000 हजार वोट हैं. इसके बाद ब्राह्मण करीब 50 हजार, क्षत्रिय लगभग 30 हजार, कुर्मी 45 हजार के आसपास, मुस्लिम 40 हजार, यादव 22 हजार, निषाद 30 हजार, राजभर 20 हजार, मौर्य 10  हजार, पाल 7 हजार, बनिया 15 हजार, कुम्हार/कहार 6 हजार और अन्य की आबादी लगभग 25 हजार मानी जाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!