शहाबुद्दीन की पत्नी हिना और बेटे ओसामा को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पार्टी में शामिल कराया

पटना – 27 अक्टूबर – फ्यूचर न्यूज़

          सिवान बिहार का अपराधी और नेता का तमगा हासिल करने वाले मोहम्मद शहाबुद्दीन का परिवार आज फिर से राष्ट्रीय जनता दल के साथ आ गया. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब ने आज राजद का दामन थाम लिया. राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में ओसामा को रघुनाथपुर से चुनाव लड़ाया जा सकता है.ओसामा सिवान के युवाओं में अपने पिता की तरह काफी लोकप्रिय हैं और उनके वीडियो और शॉट्स काफी लोकप्रिय हैं ।

              शहाबुद्दीन की पत्नी शहाबुद्दीन के जिंदा रहते ही राजनीति में सक्रिय हो गईं थीं.शहाबुद्दीन के जेल में रहने पर हिना ही सबकुछ देखती थीं.हिना शहाब ने ग्रेजुएशन किया है. सिवान के कॉलेज में हिना अकेली ऐसी लड़की थी, जो बुर्का पहन पढ़ने आती थीं.आपराधिक मामले में सजा मिलने के बाद चुनाव आयोग ने शहाबुद्दीन के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था.वह 2009 के लोकसभा चुनाव में मैदान में नहीं उतर सकते थे.ऐसे में राजद ने शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव के लिए सिवान सीट से टिकट दिया था.हालांकि, निर्दलीय ओम प्रकाश यादव ने 2009 में उन्हें 63000 हजार वोट से हरा दिया था.इसके बाद 2014 में बीजेपी के टिकट पर ओम प्रकाश ने 1 लाख से भी ज्यादा वोट से हिना को हरा दिया.  शहाबुद्दीन की मौत के बाद 2024 का लोकसभा चुनाव हिना ने निर्दलीय लड़ा,लेकिन हार गईं ।

              शहाबुद्दीन और लालू यादव की जोड़ी ने बहुत साल बिहार और खासकर सिवान पर राज किया. मगर शहाबुद्दीन के न रहने पर सिवान वाले इलाके में राजद की पकड़ कमजोर हो गई.उधर, शहाबुद्दीन की पत्नी भी कुछ खास कमाल अकेले न कर पाईं. ऐसे में दोनों पक्षों के अपनी-अपनी नाराजगी को दूर करना पड़ा. 2025 बिहार विधानसभा चुनाव लालू और तेजस्वी यादव के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उधर, शहाबुद्दीन की पत्नी हिना को अपने बेटे की चिंता है. साथ ही ओसामा की राजनीति में एंट्री भी करवानी है और यह बगैर लालू यादव की मदद के संभव नहीं है. ऐसे में दोनों पक्षों को साथ आना फायदा का सौदा लगा. लालू यादव को इससे सिवान के साथ-साथ मुस्लिम वोटरों को साधने का मौका मिल जाएगा तो ओसामा की विधानसभा जाने के लिए दरवाजे खुल गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!