झारखंड में सभी दलों की तरफ से महिला समीकरण को साधने की हो रही है कोशिश

राँची  – 31 अक्टूबर :- फ्यूचर न्यूज़

            झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात पूरी तरह बिछ चुकी है. राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के बीच है. झारखंड में विधानसभा के चुनावी जंग में इस बार महिलाएं बड़ी ‘शक्ति’ होंगी. वोटर लिस्ट के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं. यही कारण है कि झारखण्ड विधानसभा चुनाव में महिलाओं पर सभी पार्टियां दांव खेल रही हैं क्योंकि राज्य की 32 विधानसभा सीटों पर पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. उम्मीदवारों की जीत या हार में महिला वोटरों की भूमिका काफी अहम होगी ।

               राज्य की 81 में से 32 सीटों पर महिला मतदाताओं की तादाद पुरुषों से ज्यादा है.  इन 32 सीटों पर महिलाएं निर्णायक भूमिका निभाने की स्थिति में हैं. झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.60 करोड़ है. इनमें 1.31 करोड़ पुरुष और 1.29 करोड़ महिला वोटर्स हैं ।


             बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, सरायकेला, खरसावां, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, खिजरी, हटिया, कांके, मांडर, तोरपा, खूंटी, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा और मनिका सीट पर महिला मतदाता निर्णायक हैं. इन सीटों पर सभी दलों की नजर है 


                इन सीटों पर सत्ता की चाबी महिलाओं के हाथ में है, इसलिए हर राजनीतिक दल महिलाओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहा है. महिलाओं के लिए हेमंत सोरेन की सरकार ने “मंइयां सम्मान योजना” शुरू की. फिलहाल इस योजना के तहत राज्य की 50 लाख से अधिक महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह दिये जा रहे हैं. पिछले दिनों सीएम हेमंत सोरेन ने चुनावी ऐलान किया कि  फिर से सत्ता में आए तो यह राशि बढ़ा कर प्रति माह 2500 रुपए कर दी जाएगी. लगे हाथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में फिर से अपनी सरकार बनने के बाद हर परिवार को एक लाख रुपये देने की भी घोषणा कर दी.  उन्होंने कहा कि हमने हर परिवार को लाख-लाख रुपये देने का फॉर्मूला तैयार कर लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!