शिवसेना उद्धव ठाकरे के सांसद अरविंद सावंत के बयान पर भड़कीं साइना NC- FIR दर्ज

मुम्बई – 1 नवम्बर :- फ्यूचर न्यूज़

          शिवसेना उद्धव ठाकरे के सांसद अरविंद सावंत ने मुंबा देवी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमीन पटेल के प्रचार के दौरान आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता, ओरिजिनल माल चलता है. मुंबा देवी से शिवसेना एकनाथ शिंदे पार्टी की उम्मीवार साइना NC ने इस बयान को महिलाओं का अपमान बताया ।

          महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों और नेताओं में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. उद्धव ठाकरे की ‘सेना’ के सांसद अरविंद सावंत के एक बयान पर एकनाथ शिंदे गुट की नेता साइना NC ने आपत्ति जताते हुए FIR दर्ज कराई है. सावंत ने मुंबई की मुंबा देवी सीट से एकनाथ शिंदे गुट की उम्मीदवार साइना NC के लिए ‘इंपोर्टेड माल’ शब्द का इस्तेमाल किया. इसपर आपत्ति जताते हुए साइना ने कहा, “मैं महिला हूं, लेकिन माल नहीं हूं. उद्धव ठाकरे चुप हैं, नाना पटोले चुप हैं लेकिन मुंबई की महिलाएं चुप नहीं रहेंगी. 20 नवंबर को इसका जवाब मिल जाएगा ।

          दरअसल, शिवसेना उद्धव ठाकरे के सांसद अरविंद सावंत ने मुंबा देवी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमीन पटेल के प्रचार के दौरान आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता, ओरिजिनल माल चलता है. मुंबा देवी से शिवसेना एकनाथ शिंदे पार्टी की उम्मीवार साइना NC ने इस बयान को महिलाओं का अपमान बताया. उन्होंने शुक्रवार को शिवसेना उद्धव ठाकरे के सांसद के खिलाफ FIR दर्ज कराई है ।


             साइना कहती हैं, अरविंद सावंत को जब 2014 और 2019 में प्रचार करना था… तब हम ‘आपकी लाडली बहनें’ थे. आप हमारे साथ प्रचार करके चुनाव जीत गए. यहां इस शब्द का इस्तेमाल करना कि ‘मैं इंपोर्टेड माल हूं.’… माल का मतलब आइटम… अरविंद सावंत मैं महिला हूं… मैं माल नहीं हूं... ये महा विकास अघाड़ी नेतृत्व उद्धव ठाकरे, शरद पवार, संजय राउत, नाना पटोले किसी ने बयान तक नहीं दिया. आपके मुंबा देवी के विधायक अमीन पटेल खड़े होकर हंस रहे हैं…मुझे मां मुंबा देवी का आशीर्वाद है… मुंबा देवी की महिलाओं का आशीर्वाद है.. आपको 20 नवंबर को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!