सतना – 3 नवम्बर :- फ्यूचर न्यूज
आज होगी कलम दवात की पूजा एवं विशाल भंडारा
सतना जगत देव तालाब स्थित आराध्य देव चित्रगुप्त मंदिर सतना में श्री बृजेश निगम जी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से आनंद शंकर खरे, रावेंद्रश्रीवास्तव बबलू भैया, धनंजय श्रीवास्तव, कुंतीश श्रीवास्तव,राजेश निगम, राकेश श्रीवास्तव मयंक, सचिन श्रीवास्तव पुनीत, विवेक श्रीवास्तव, निशांत श्रीवास्तव, सुधीर निगम,बीगेंद्र श्रीवास्तव, राजू सक्सेना,राज श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव,आकाश खरे प्रिंस, हेमंत खरे, हिमांशु श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक खरे, अमित,नीरज श्रीवास्तव, ऋषिकेश श्रीवास्तव ,उमेश श्रीवास्तव एवं काफी संख्या में कायस्थ समाज के लोग बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में आज सामूहिक रूप से पूजा करने के बारे में चर्चा की गई एवं भंडारे की व्यवस्था श्री राज श्रीवास्तव को सौंपा गया सुधीर निगम जी को पूजन व्यवस्था का कार्यभार सोपा गया समस्त युवा टीम से अपील की गई कि पूजन एवं भंडारा व्यवस्था में भागेदारी निभाएं महिला मंडल से श्रीमती सुधा श्रीवास्तव ने महिलाओं से पूजा अर्चना एवं भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।
कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव “मयंक” ने समस्त कायस्थ समाज के वरिष्ठ लोगों से अपील की है कि आप सभी अपने साथ बच्चों को भी अवश्य लाएं ताकि वो भी अपने आराध्यदेव के बारे में जाने क्योंकि आज अगर बच्चे देखेंगे वही करेंगे ।
