स्व0 श्रीमती रूंधावती पांडेय स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बस्ती ,29 नवंबर : फ़्यूचर न्यूज :- शब्दविद्या सेवा संस्थान और लीड यू फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वर्गीय श्रीमती रूँधावती पाण्डेय स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता विभिन्न विद्यालयों में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। यह प्रतियोगिता पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आधारित थी, जिसमें बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्या संधिला चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में अलीशा ने प्रथम, आंशिका मोदी ने द्वितीय और मुस्कान पटवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

श्री कृष्ण पाण्डेय इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में निधि राव ने प्रथम, अंकित गुप्ता ने द्वितीय और शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

श्रीमती कृष्ण कुमारी गर्ल्स इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्या डॉ. सुरभि सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में शालू ने प्रथम, रुख़सार ने द्वितीय और प्रगति पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष श्री भावेष कुमार पाण्डेय ने सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने स्वर्गीय श्रीमती रूँधावती पाण्डेय के शिक्षा और कला के प्रति समर्पण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती पाण्डेय का जीवन विद्यार्थियों को प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में कपीन्द्र मिश्र, हेमंत पाण्डेय, आदेश श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अलावा गीता उपाध्याय, ज़ीनत जहाँ, अमृता सिंह, नज़मा नज़ीर अब्बासी, शिल्पी सिंह, पिंकी सिंह, सुनील त्रिवेदी, देवेंद्र तिवारी, सौरभ मिश्र, राजेन्द्र कुमार और बलवीर का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा।

प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। आयोजकों ने इसे एक नई ऊर्जा के साथ हर साल आयोजित करने का संकल्प लिया।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!