बस्ती, 01 दिसम्बर : फ़्यूचर न्यूज :- गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से लौट रहे कैबिनेट मंत्री का काफिला जैसे ही कांटे चौराहे के पास पहुंचा की मंत्री की सुरक्षा में चल रही बोलेरो गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना में बोलेरो में सवार सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए। आनन फानन में कैबिनेट मंत्री घायलों को लेकर प्राथमिक उपचार के लिए बड़ेवन बरगदवा स्थित श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल पहुंचे। यहां सर्जरी विभाग की विशेषज्ञ टीम ने सभी का उपचार किया। इस संबंध में श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अस्पताल की प्रशंसा करते हुए कहा कि बस्ती जैसे जनपद में इस तरह का हॉस्पिटल और यहां की साफ सफाई व अत्याधुनिक सुविधा काफी प्रशंसनीय है।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ़्यूचर न्यूज
