बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू संगठनों ने धरना प्रदर्शन कर भेजा ज्ञापन

बस्ती ,4 दिसम्बर : फ्यूचर न्यूज :- बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के विरोध में हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के तत्वाधान में विभिन्न हिंदू संगठनों ने लाल बहादुर शास्त्री चौक (झंडा चौराहे) पर हजारों की संख्या में एकत्र हुए और झंडा चौराहा से कंपनी बाग तहसील गेट से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में कहा गया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद किए जाएं इस अमानवीय अत्याचार को हिंदू समाज के लोग कदापि स्वीकार नहीं करेंगे। पीड़ित हिंदू, जैन , बौद्ध, सिक्ख एवं अन्य अल्पसंख्यक परिवारो के उनके व्यवसाय और धार्मिक स्थलों, की सुरक्षा की जाए। बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर बर्बरतापूर्वक व्यवहार हो रहे हैं, हत्या लूट आगजनी और महिलाओं से बलात्कार, लूट, जबरन धर्मांतरण इत्यादि अमानवीय अत्याचार से बांग्लादेश का अल्पसंख्यक समुदाय पीड़ित है। कहा गया कि बांग्लादेश में हो रहे हैं इस वीभत्स अत्याचार पर वहां की सरकार मूकदर्शक बनी है और किसी भी प्रकार से अल्पसंख्यक समुदाय के हित के लिए कोई प्रयास नहीं किया रहा है। इस्कॉन मंदिर के पूज्य महंत सन्यासी चिन्मय कृष्णदास जी को वहां की सरकार द्वारा जेल भेजना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूरे देश में रोष है, विभिन्न मीडिया श्रोतों से जानकारी हुई कि बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न अभी भी जारी है। अतः भारत सरकार से भी अपील की गई है कि वह बांग्लादेश सरकार से अविलम्ब हिन्दुओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में कठोर से कठोर कदम उठाए।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!