तकनीकी प्रशिक्षण के क्षेत्र में रमा टेक्निकल कॉलेज का योगदान महत्वपूर्ण -सदर विधायक महेंद्र यादव

बस्ती ,08 दिसंबर : फ़्यूचर न्यूज :- रविवार को रमा टेक्निकल कालेज कम्पनीबाग का 21 वाँ वार्षिक समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा मौजूद रहे। विधायक महेन्द्र नाथ यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा किसी देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। निर्माण के हर क्षेत्र में तकनीशियनों की जरूरत होती है। तकनीकी शिक्षा एक विशिष्ट प्रकार का शिक्षा रुप है जिनका व्यक्ति और समाज के साथ अभिन्न समन्वय है। जो शिक्षा विशेष व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करती है, उसे तकनीकी शिक्षा के रूप में जाना जाता है।
सदर विधायक ने बच्चो को आश्वासन दिया की आप टेक्निकल शिक्षा में निपुण होइये हमारी जहां भी जरूरत होगी हम आपके सहयोग के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि अंकुर वर्मा ने रमा टेक्निकल कॉलेज के डायरेक्टर जी.रहमान को बधाई देते हुए कहा की बस्ती में टेक्निकल शिक्षा देने की ये मात्र एक ऐसी संस्था है जहा आधुनिक तकनीक द्वारा बच्चों को गारन्टी के साथ सिखाकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराती है।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में संस्था के महानिदेशक मंतेष कुमार ने छात्र छात्राओं को पूरी निष्ठा, मेहनत व समर्पण के साथ टेक्निकल प्रशिक्षण हासिल कर तकनीकी दक्षता के साथ जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी। संस्था के निदेशक जी.रहमान ने कहा की संस्था की स्थापना के बाद कुछ वर्षों के सफर मे ही देश के कई राज्यों में उसका विस्तार हो चुका है हमारी ब्रांच विदेशों में भी कदम रख चुकी है।
इसी कड़ी में राजगोपाल मिश्र, रमेश यादव,शमशेर आलम,सुनील कुमार, श्रवण सिंह,जानकी प्रसाद, परवेज आलम,रामतेज वर्मा,कमलेश कुमार,शुभम पाण्डेय,आदित्य कुशवाहा, मशहूर आलम,मनीष चौरसिया,योगेन्द्र यादव को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
ग्रीन फ्यूचर फाउण्डेशन के प्रबन्धक गजालुर रहमान ने ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद एवं होनहार बच्चों को कम्प्यूटर के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर सेट वितरित किए।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!