कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व एवं कर- करेतर की बैठक को डीएम ने संबोधित करते दिए निर्देश

बस्ती ,13 दिसम्बर : फ़्यूचर न्यूज :- सू.वि., जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व एवं कर-करेत्तर की बैठक को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि धारा 30 के लम्बित मामलों में त्वरित गति से आख्या प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होने आबकारी, विद्युत, स्टाम्प, वाणिज्य कर, परिवहन, भू-राजस्व, अलौह खनन, मण्डी समिति, बाट-माप, लोक निर्माण, सामाजिक वानिकी, श्रम, जिला पूर्ति, नगरपालिका एवं नगरपंचायत सहित सभी विभागों से राजस्व वसूली की गहन समीक्षा किया।
उन्होने कहा कि सभी एसडीएम स्टाम्प वाद का निस्तारण, पट्टा आवंटन की प्रक्रिया की निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आरआरके के न्यायालय से प्राप्त फाइलों में दर्ज आंकिक त्रुटि पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया और निर्देश दिया कि एक सप्ताह में सही आकड़ों को दर्ज करते हुए पत्रावली अवलोकित करायें। उन्होने राजस्व वसूली तथा कार्यो में बेहतर प्रदर्शन कर ए प्लस श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागों की सराहना भी किया तथा लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में पिछड़े विभागों को लक्ष्य पूर्ति के लिए सख्त हिदायत भी दिया।
बैठक में सीडीओ जयदेव सी.एस., एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार, उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, विनोद पाण्डेय, मनोज प्रकाश, सत्येन्द्र कुमार सिंह, रश्मि यादव, डीएफओ जयप्रकाश, बीएसए अनूप तिवारी, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठिा सिंह, एआरटीओ पंकज सिंह, सीबीओ डा. राजेश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारगण उपस्थित रहें।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ़्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!