जिले में किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री तैयार किए जाने हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी ने दो गांवों का किया निरीक्षण

बस्ती ,14 दिसम्बर : फ़्यूचर न्यूज :- सू.वि., जनपद में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार किये जाने हेतु चल रहें कैम्प का मुख्य राजस्व अधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती ने तहसील बस्ती सदर के दो राजस्व ग्राम जिगना एवं देवराव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि राजस्य ग्राम देवराव में 60 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार किया जा चुका है, इसी प्रकार जिगना में आज 10 किसानों की के०वाई०सी० हो गया हैं तथा 02 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर दिया गया हैं।
उन्होंने वहां उपस्थित ग्राम प्रधान एवं किसानों को बताया कि फार्मर रजिस्ट्री सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में फार्मर रजिस्ट्री तैयार किये जाने के उपरान्त ही किसान सम्मान निधि की अगली किस्त का लाभ किसानों को मिलेगा। उन्होंने किसानों से विशेष अपील किया हैं कि वे जन सेवा केन्द्र के माध्यम से अपना-अपना फार्मर रजिस्ट्री बनवा ले, यदि किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो सम्बन्धित लेखपाल/पंचायत सहायक के माध्यम से अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर ले।
उन्होंने यह भी बताया है कि कृषि एवं राजस्व विभाग द्वारा इसके लिए विशेष कैम्प का आयोजन भी ग्राम स्तर पर लगाया जा रहा है। इस माह के अन्त तक प्रत्येक स्थिति में सभी किसान स्वयं, जनसेवा केन्द्र अथवा कैम्प के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा लें। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी/अपर सांख्यिकीय अधिकारी अजय कुमार चौधरी, नायब तहसीलदार सदर विजय कुमार गुप्ता, लेखपाल देवरांव चन्द्र प्रकाश, एवं जिगना अंकित कुमार तथा पंचायत सहायक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ़्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!