बाबा साहब के अपमान से लगी आग, कांग्रेस ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा

बस्ती, 22 दिसम्बर : फ़्यूचर न्यूज :- बाबा साहब डा. अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा की मानसिकता को उजागर कर दिया है। भाजपा शुरू से बाबा साहब और संविधान का सम्मान नही करती। जो संविधान का सम्मान करता है वह बाबा साहब का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नही कर सकता। यह बातें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कही। वे पार्टी दफ्तर पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

कांग्रेस नेता ने कहा अमित शाह के बयान को लेकर देशभर में गुस्सा है। जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। करोड़ों देशवासियों की भावनाओं को उन्होने चोट पहुचाया है। इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि प्रधानमंत्री को उन्हे बुलाकर उनकी गलती का अहसास कराने और इस्तीफा मांगने की जगह ट्वीट कर उन्हे उत्साहित कर रहे हैं और उनके बयान का जायज ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा अमित शाह ने बाबा साहब का मजाक उडाकर जो आग देशवासियों के दिलों में लगाया है वह उनके इस्तीफे के बाद ही शांत होगी। पूर्व विधायक अिंंबका सिंह ने कहा लोकसभा के बाहर शांतपूर्ण प्रदर्शन कर रहे इंडिया ब्लाक के लोगों को सदन में जाने से रोकना उनके अधिकारों का हनन है। जनता उन्हे आगामी चुनावों में सबक सिखायेगी। पत्रकार वार्ता में मो. रफीक खां, गंगा मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा, अमित प्रताप सिंह, अलीम अख्तर, आशुतोष पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ़्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!