पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव में बोले मुख्य अतिथि अशोक श्रीवास्तव, आचरण सुधारें रोल मॉडल

बस्ती, 23 दिसम्बर : फ़्यूचर न्यूज :- प्रगति को परिवेश की जरूरत होती है, और परिवेश के लिये हम सभी जिम्मेदार हैं। एक किसान खेत की मिट्टी तैयार कर उसके अंदर बीज को दबा देता है, वह बीज उचित खाद, पानी और धूप पाकर एक पौधा और फिर विशालकाय वृक्ष बन जाता है। उसी तरह एक बालक भी माता पिता, शिक्षकों और मित्रों द्वारा तैयार किये गये परिवेश में बड़ा होकर एक अच्छा नागरिक बन जाता है।

यह बातें मुख्य अतिथि एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव ने कही। वे खुद के द्वारा गोद लिये हुये गौर विकास क्षेत्र के पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम में वार्षिकोत्सव समारोह एवं खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के उपरान्त बच्चों और अभिभावकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने आगे कहा कि अध्यापक, वकील, डाक्टर, पुलिस, समाजसेवी, पत्रकार, नेता समाज के रोल मॉडल हैं। इन्हे सोच समझकर अपना आचरण करना चाहिये। क्योंकि समाज इनके आचरण को आदर्श मानता है। अगर ये अपनी भूमिका का सही ढंग से निर्वहन नही कर रहे हैं तो समाज का विकृत होना आश्चर्यजनक नही होगा। इससे पहले अशोक श्रीवास्तव ने फीता काटकर एवं बच्चों के ऊपर पुष्पवर्षा कर खेलकूद प्रतियोगिताओं की शुरूआत की।

इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने मनमोहक नृत्य एवं बाल विवाह तथा स्वच्छता पर आधारित लघुनाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि दानबहादुर दूबे, उमापति मिश्र, समीरूल्लाह अंसारी, पैकोलिया थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार आदि ने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा उनके द्वारा तैयार की गई रंगोली की सराहना करते हुये मुसहा विद्यालय को अन्य परिषदीय विद्यालयों का रोल मॉडल बताया। प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार जताते हुये कहा विद्यालय को इस मुकाम तक लाने में अभिभावकों, समर्पित अध्यापकों तथा तमाम लोगों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक जगदीश कुमार ने किया।

कबड्डी में बालक वर्ग में कैप्टन राज तथा बालिका वर्ग में आमिना की टीम विजेता रही। इसके अलावा खो खो, लम्बी कूद, ऊंची कूद, बैडमिंटन, दौड़, रस्साकसी आदि खेलों के आयोजन हुये। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। शिवानी, आमिना, दीपांशी, सेजल, अमिता, राधिका, सृष्टि, पायल, निधि, आंशी की प्रस्तुतियां खूब सराही गईं। कार्यक्रम में दिनेश कुमार पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव, रामबृज प्रजापति, सुनील कुमार सोनी, सियाराम यादव, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, एआरपी रामप्रीत, जनार्दन शुक्ल, वंशराज, रामसूरत यादव, संजय चौहान, फूलचंद यादव, अखिलेश राजभर, वैभव पांडे, अवधराज, दशरथनाथ पांडे, विजय कुमार, शंकराचार्य, विमला देवी, कुमकुमलता, रामबचन, भानू आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ़्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!