बस्ती में जोरदार प्रदर्शन, अमित शाह के इस्तीफे तक जारी रहेगा कांग्रेस का प्रदर्शन -ज्ञानेंद्र पांडेय

बस्ती, 24 दिसम्बर : फ्यूचर न्यूज :- राज्यसभा में भाषण के दौरान गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डा. अम्बेडकर पर गई टिप्पणी से उपजा आक्रोश शांत नही हो रहा है। बस्ती में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ की अगुवाई में अमित शाह के विरोध में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा गया। ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा अमित शाह के बयान से करोड़ों देशवासियों की भावनायें आहत हुई हैं।

पूरा देश स्तब्ध है कि देश के गृहमंत्री ने सदन में बाबा साहब का मजाक उडाया जिन्होने देश को एक सशक्त संविधान देकर सभी को समानता का अधिकार दिया। अमित शाह ने कहा ‘‘अभी एक फैशन हो गया है, अम्बेडकर अम्बेडकर अम्बेडकर अम्बेडकर अम्बेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों का स्वर्ग मिल जाता।’’ देश के करोड़ों नागरिक बाबा साहब को भगवान से कम नही मानते। शाह की टिप्पणी भाजपा की मनुवादी और संविधान विरोधी सोच का प्ररिणाम है। पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने कहा अमित शाह का जब तक इस्तीफा नही होगा कांग्रेस पार्टी का विरोध जारी रहेगा। प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कहा हैरानी इस बात की है कि भारतीय जनता पार्टी श्री अमित शाह के बयान को उचित ठहराने का निरर्थक प्रयास कर रही है। राष्ट्रपति को भेजे गये ज्ञापन में राष्ट्रपति से अमित शाह का इस्तीफा मांगने की मांग की गई है।

प्रदर्शन और ज्ञापन के दौरान सुरेन्द्र मिश्रा, अवधेश सिंह, संजीव त्रिपाठी, आशुतोष पाण्डेय एडवोकेट, अवधेश सिंह, गिरजेश पाल, साधूसरन आर्य, लालजीत पहलवान, जिपंस. डा. आलोक रंजन वर्मा, अनिल कुमार भारती, डा. शीला शर्मा, शकुन्तला देवी, नर्वदेश्वर शुक्ल, महेन्द्र श्रीवास्तव, शौकत अली नन्हू, सूर्यमणि पाण्डेय, एडवोकेट जितेन्द्र चौधरी, शब्बीर अहमद, डीएन शास्त्री, लक्ष्मी यादव, अतीउल्लह सिद्धीकी, बृजेश कुमार पाण्डेय, रामबचन भारती, हरिश्चन्द्र शुक्ल, राकेश मणि त्रिपाठी, बाबूराम सिंह, मुन्ना पाण्डेय, अलीम अख्तर, गंगा प्रसाद मिश्रा, राकेश पाण्डेय गांधियन, रामबचन, दिलीप श्रीवास्तव, मो. अकरम, सर्वेश शुक्ल, अमित प्रताप सिंह, शिवविभूति मिश्र, राजकपूर, अजय प्रताप सिंह, डा. मारूफ, अनूप पाठक, रामभवन शुक्ल, इजहार अहमद, जगदीश शर्मा, अब्दुल समद, करीम अहमद, मदनलाल, राजकुमार, लक्ष्मी यादव, ओम प्रकाश पाण्डेय, अनूप पाठक, अशोक पाण्डेय, सोनू सिंह, मोनू यादव, अजय दूबे, फिरोज खान, शुभम गांधी, विश्वजीत, सद्दाम हुसेन आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!