जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर बाम दलों ने प्रदर्शन कर अमित शाह को बर्खास्त करने को राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

बस्ती ,31 दिसंबर : फ्यूचर न्यूज :- लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर के ऊपर की गई, आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आक्रोशित बाम दल व जनसंगठनों के संयुक्त तत्वाधान में आज 31 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर स्थानीय सीटू कार्यालय से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
बाम दलो के संयुक्त विरोध के आवाहन के क्रम में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहित अन्य बाम दल एवं जनवादी महिला समिति,सीटू,जनवादी नौजवान सभा,किसान सभा तथा खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारी,कार्य कर्ता ,समर्थक शामिल रहे। जुलूस में शामिल नेताओ ने 17 दिसम्बर 2024 को सदन में गृहमंत्री के टिप्पणी की,कि बाबा साहब का नाम लेना फैशन हो गया है और उनकी जगह भगवान का नाम लेना चाहिए को पूरी तरह आपत्ति जनक बताते हुए कहा कि यह बयान उन करोड़ों लोगों का अपमान है जो जाति गत,लैंगिक सहित अन्य प्रकार के अन्याई उत्पीड़न का सामना करते हुए बाबासाहेब से प्रेरणा लेते हुए समता मूलक समाज के बनाने के लिए संघर्ष रत है। नेताओ ने कहा कि सदन के अंदर जनता को प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों के लिए लोकतांत्रिक संघर्ष को नकार कर भगवान के भरोसे रहने की सीख देना , स्वतंत्रता,समानता,बंधुत्व तथा सामाजिक न्याय के लिए संघर्षों को नकारना ही है। कहा कि गृह मंत्री की टिप्पणी का व्यापक विरोध देश भर में हुआ है उसके बाद भी गृहमंत्री ने अपने दिए गए अपमान जनक टिप्पणी के लिए कोई माफी नहीं मांगी है। ऐसे में उनका संवैधानिक पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है ऐसे में माननीया राष्ट्रपति महोदया को गृह मंत्री अमित शाह से त्यागपत्र लेना या मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।
बाम दलों के कार्यक्रमों में शामिल, के के तिवारी, शेष मणि, अशर्फी लाल गुप्ता, उर्मिला चौधरी, मुन्नी देवी, शिव चरण, नरसिंह भारद्वाज, विजय लक्ष्मी, सोनी, अनिता, नजमा, नूरजहां, राम निवास, राम प्रीत, नीलम, सजरुन्निसा, राम अंजोर, राजेश आदि लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!