दर्जनों कांग्रेसियों एवं मूंगफली किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने दिया ज्ञापन

बस्ती, 04 जनवरी : फ्यूचर न्यूज :- जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर 26 दिसम्बर को झांसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर सरकारी खरीद केंद्र पर किसानों की मूँगफली खरीदे जाने व कमीशनखोरों पर कार्यवाही की मांग करने वाले दर्जनों कांग्रेसियों तथा मूंगफली किसानों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की गई।
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ के नेतृत्व में कांग्रेसी शास्त्री चौक पर इकट्ठा हुये। यहां से प्रदर्शन करते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां स्थानीय प्रशासन को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस नेता ने कहा झांसी में मूंगफली किसानों से खरीद कराने के नाम पर 1400 से 1600 रुपए की वसूली की जा रही है। आक्रोशित किसान भोजला मण्डी से अपनी मूँगफली से लदी ट्रेक्टर ट्रालियां लेकर जिलाधिकारी को अपनी पीड़ा सुनाने पहुंचे थे। जिलाधिकारी के सामने प्रदीप जैन आदित्य ने किसानों की समस्या को रखा। किसानों की समस्या को गम्भीरता के साथ लेते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को किसानों की मूँगफली की खरीद कराने ट्रालियों के साथ भोजला मण्डी भेजा।

परंतु इसके पश्चात पुलिस ने वहां तैनात होमगार्ड की तहरीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित 50 लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। यह किसानों की आवाज को दबाने की साजिश है। इसे किसी कीमत पर कांग्रेस बर्दाश्त नही करेगी। ज्ञापन सौंपने वालो में पूर्व विधायक अंबिका सिंह, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जिपंस. अनिल कुमार भारती, प्रवक्ता मो. रफीक खां, मो. अशरफ अली, डा. वाहिद सिद्धीकी, रविन्द्र सिंह राजन, अमित सिंह, अलीम अख्तर, शौकत अली, लालजीत पहलवान, बृजेश पाण्डेय, सर्वेश शुक्ल, सुनील पाण्डेय, रामबचन भारती, इजहार अहमद, गिरजेश पाल, डा. मारूफ अली, सद्दाम हुसेन, अतीउल्लाह सिद्धीकी, जगदीश शर्मा, एडवोकेट आशुतोष पाण्डेय, विश्वजीत, जगदीश शर्मा, गुड्डू सोनकर, विनय तिवारी, कृष्ण कुमार, लक्ष्मी यादव, डीएन शास्त्री, कौशल त्रिपाठी, सोमनाथ सन्त, शब्बीर अहमद आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!