पिता स्व0 रमेश चंद्र श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर क्वांटम ग्रुप के चेयरमैंन राकेश श्रीवास्तव ने गरीबों को भोजन व कम्बल देकर लिया आशीर्वाद

बस्ती, 08 जनवरी : फ्यूचर न्यूज :- क्वान्टम ग्रुप ऑफ कम्पनीज के प्रबंध निदेशक एवं समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव ने अपने पिता स्व. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव की 10वीं पुण्यतिथि पर सुबाष तिराहा ,इन्दिरानगर, कम्पनीबाग, रौता चौराहे सहित शहर के कई अस्थानों पर एक साथ विशाल भण्डारे का आयोजन कर हजारों गरीबों को भोजन कराया और कम्बल वितरण कर उनका आशीर्वाद लिया। राकेश श्रीवास्तव ने कहा आज हमारे पास जो कुछ है वह पिता के आशीर्वाद का प्रतिफल है। पिछले 10 वर्षों से ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर हमे जो संतुष्टि मिलती है वह मंदिरों में मत्था टेंकने के बराबर मिलती है। माता पिता का आशीर्वाद सबसे बड़ी पूंजी है, जिसे ये पूंजी गंवाई वह दरिद्र है। उन्होने कहा प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम और विस्तार के साथ आयोजित हो रहा है।

इसमे स्वजनों और मित्रों की बढ़चढ़कर भागीदारी हमे उत्साहित करती है और समाजसेवा के लिये प्रेरित करती है। राकेश श्रीवास्तव के अनुज एवं क्वान्टम ग्रुप के निदेशक इंजी. आशीष श्रीवास्तव ने कहा सक्षम व्यक्तियों को दूसरों के बारे में सोचना चाहिये और समय समय पर योगदान देना चाहिये। इस अवसर पर दीपक श्रीवास्तव, इन्दराज सिंह, अवनीश सिंह, रिंकू श्रीवास्तव, सतीश पाल, राय अंकुरम श्रीवास्तव, अशोक सिंह, युनुस आलम, एहतेशाम, अजय श्रीवास्तव, कैलाश मोहन श्रीवास्तव सहित परिवार के देवेन्द्र श्रीवास्तव, अम्किश्वर श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, सचिन लहरी, प्रभात श्रीवास्तव, विनोद चंद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!