राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आरटीओ एवं ए आरटीओ ने टीम के साथ हेलमेट/सीट बेल्ट लगाने वालों का माला पहनाकर किया स्वागत

बस्ती , 08 जनवरी : फ्यूचर न्यूज :- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज 08 जनवरी 2025 को बड़ेवन चौराहे पर बिना हेलमेट व सीटबेल्ट वाहन का संचालन करने वाले वाहन चालकों को परिवहन विभाग के फरीदउद्दीन संभागीय परिवहन अधिकारी एवं एआरटीओ पंकज सिंह ने पुष्प देकर यह अनुरोध किया कि घर पर बच्चे इंतजार कर रहे हैं इसलिए बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन का संचालन न करें तथा हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग करते हुए वाहन का संचालन करने वाले चालकों को पुष्प की माला पहनाकर सम्मानित किया । साथ ही प्रत्येक वाहन चालक अपने आस-पास रहने वाले कम से कम 05 व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अनुरोध किया । परिवहन विभाग द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनमानस को जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पैम्फ्लेट/लीफलेट वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में फरीदउद्दीन सम्भागीय परिवहन अधिकारी बस्ती, पंकज सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के साथ, संजय कुमार दास सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), परिवहन विभाग के प्रवर्तन स्टॉफ एवं अवधेश तिवारी उपनिरीक्षक यातायात तथा यातायात विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!