जिलाधिकारी ने मनरेगा कार्य एवं गौशाला का किया आकस्मिक निरीक्षण

बस्ती ,09 जनवरी : फ़्यूचर न्यूज :- सू.वि., जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरा रोहारी एवं ग्राम पंचायत दैजी में मनरेगा कार्यों तथा ब्लॉक कुदरहा के ग्राम शिवपुर में गौशाला एवं कुआनो नदी पर स्थित गुनार कछुआरे घाट पर सेतु निगम के निर्माणाधीन पुल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम गौरा रोहारी एवं ग्राम पंचायत दैजी में मनरेगा कार्यों को देखा और पाया कि प्रथम में विद्यालय की बाउंड्री एवं द्वितीय में चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य चल रहा है। ईंट का ध्वनि परीक्षण सही पाया गया। ड्राप परीक्षण में कुछ ईंट टूटी पर अधिकांश अक्षत रहीं। कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया तथा दोनों स्थलों पर आनलाईन उपस्थिति मार्किंग की व्यवस्था देखा। विद्यालय की बाउंड्री का कार्य सूचना पट्ट के अनुसार आज पूर्ण होना था, पर अभी 2-3 दिवस का कार्य शेष बताया गया है।
ब्लॉक कुदरहा के ग्राम शिवपुर गौशाला के निरीक्षण में उन्होने पाया कि सामान्य रखरखाव ठीक है। वर्तमान में ब्रिक सोलिंग का कार्य चल रहा है। ठंड के लिए तिरपाल के पर्दे लगे पाये गये, हालांकि धूप होने के कारण पर्दे हटाए गए है, अलाव भी उपलब्ध है। दैनिक पंजिका में पशु संख्या ठीक थी परन्तु पंजिका पर पंचायत के प्रतिनिधि के हस्ताक्षर कुछ ही दिवसों पर थे एवं पशु चिकित्सा विभाग के कोई हस्ताक्षर नहीं थे। इस स्थिति पर उन्होने दोनों लोगों को सचेत करते हुए कहा कि यह घोर आपत्तिजनक है। उन्होने पाया कि गौशाला से लगे भूमि पर बरसीम, जई एवं सरसों की बड़ी फसल लगाई गई है तथा उसके कुछ भाग से फसल काट कर हरे चारे में उपलब्ध भी कराया जा रहा है। इस कार्य पर उन्होने प्रसन्नता व्यक्त किया।
ब्लॉक कुदरहा मे कुआनो नदी पर स्थित गुनार कछुआरे घाट पर सेतु निगम के निर्माणाधीन पुल के निरीक्षण में उन्होने पाया कि मार्च 2025 में पूर्ण होने के दृष्टिगत कार्य समयान्तर्गत लग रहा है एवं स्ट्रक्चर पूरा है। उन्होने पाया कि सड़क अर्थात पुल पर सीसी रोड एवं एप्रोच का कार्य बाकी है। अवगत कराया गया कि भूमि अध्याप्ति का कोई प्रकरण शेष नहीं है। ग्रामवासियों ने निर्माण के कारण नदी की धारा में परिवर्तन एवं उससे होने वाले कटान की शिकायत की। सेतु निगम के सहायक अभियंता ने आश्वासन दिया कि उनके एस्टीमेट में बोल्डर वर्क है एवं वे उसे उचित तरीके से करवाते हुए कटान का समाधान करेंगे। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!