बस्ती, 14 मार्च : फ्यूचर न्यूज :- समाजसेवा का जुनून हो तो कुछ भी हो सकता है, साथी हाथ बढ़ाना ट्रस्ट की सेवा भाव का जो जुनून देखा गया सलाम करने योग्य है।
इस टीम को अक्सर सड़क पर उन वर्गों की सेवा करते देखा गया जिसे कोई छूना नहीं चाहता।
ऐसी ही जुनून इस टीम को होली के पूर्व बृहस्पतिवार को देखा गया जब लोग होली त्यौहार की मार्केटिंग कर थे, उस समय सुबह से साथी हाथ बढ़ाना की टीम सड़क पर उतर कर लोगों से एक 10 माह के बच्चे के लिए सहयोग मांग रहा था।
आपको बता दें शहर के पुरानी बस्ती के रहने वाले एक परिवार का 10 माह का बेटा जिसे जान लेवा बीमारी से ग्रसित हो गया, डाक्टरों का कहना है कि “थैलेसीमिया “नामक बीमारी है जिसकी बोर्नमेरी ट्रांसप्लांट करना पड़ता है, जिसमें 25 से 30 लाख खर्च आते हैं।
एक छोटा सा काम करके परिवार का भरण पोषण कर रहा हो उसके लिए असंभव है।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने उस परिवार से मिलकर आश्वासन दिया और एक पोस्ट डाला कि इस बच्चे के परिवार को लोगों की सहयोग की जरूरत है।
इस पोस्ट को पढ़कर साथी हाथ बढ़ाना की राजकुमार पाण्डे की टीम इंद्रमणि पाण्डे,डॉ, एल के पांडेय, भूपेंद्र यादव, शैलेन्द्र पाठक, राजकुमार गौतम, स्वामी नाथ, पीड़ित परिवार हिमांशु कसौधन से मिले, उन्होंने आप बीती बताई कि 10 माह का बेटा ओम कसौधन को इस तरह जान लेवा बीमारी हो गई, जिसमें इतना पैसा जुटाना नामुमकिन है, मुख्यमंत्री कोश के लिए भी करीब एक लाख रुपए फाइल बनवाई और दिल्ली आने जाने की व्यवस्था भी नहीं।
साथी हाथ बढ़ाना ट्रस्ट की टीम सुबह सड़क पर लोगों से अपील करते पैसे इकट्ठे करने में सहयोग में आगे चल दिए, और 10 हज़ार उनके खाते में सीधे देते गए, और आश्वासन दिए कि इस बच्चे की बीमारी की इलाज के लिए यह टीम चलती रहेगी लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि ऐसे में लोग आगे आएं जिससे इस बच्चे के लिए सहयोग हो सके।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज
