मारवाड़ी महिला ने अखंड सुहागन की कामना को लेकर गणगौर उत्सव का किया आयोजन

बस्ती, 24 मार्च : फ़्यूचर न्यूज :- मारवाड़ी महिला सम्मेलन की तरफ से रविवार को गणगौर उत्सव का आयोजन हुआ।
अखंड सुहागन का की कामना को लेकर मनाए जाने वाली पर्व में आकर्षक परिधान में सजी महिलाएं पूरी टीम के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एक मैरेज हाल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी, तो महिला संचालक के प्रश्नों का उत्तर देकर पुरस्कार पाकर खुश हुए।
कार्यक्रम प्रीति डिडवानिया इस पूजा के विशेष महात्व का विस्तार से जानकारी दी। बताया कि राजस्थान के पारम्परिक इस त्यौहार में सुहागिन महिलाएं ईसर गौरा की पूजा कर अपने अखंड सुहाग की कामना करती हैं। ईशर गौरा शिव पार्वती के रूप में पूजा की जाती है। इसके बाद नृत्य नाटिका में पहले बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। भजन पर आधारित नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया।
इसके बाद श्रीकृष्ण, राधा की रासलीला, शिव पार्वती की मुद्रा में कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
बस्ती राजमहल की महारानी आशिमा सिंह ने कहा कि कोई भी पर्व प्रेम से मिल जुलकर मनाने पर उत्साह दो गुना हो जाता है। एक साथ कई घरों की महिलाएं बेटियां एकत्र होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही हैं, इससे आत्मविश्वास मजबूत होगा ही साथ ही साथ नारी शक्ति की एकता को बल मिलेगा।
उन्होंने आयोजन से जुड़े सदस्यों की मेहनत की सराहना की उपहार देकर सम्मानित किया। सम्मेलन की अध्यक्ष मीतू गाडीया ने आए हुए अतिथि,इन्हलव्हील क्लब, चित्रांश महिला क्लब, संस्कार भारती, के पदाधिकारियों का स्वागत किया।
नेहा गाडीया, तनु गाडीया, राधा अग्रवाल, शिप्रा, ममता, रश्मि, आभा, नीतू, अर्पिता, वर्तिका रिंकी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ़्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!