टी.वी.मरीज को रेडक्रास सोसाइटी ने किया गोद, इसे खत्म करने के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आने की जरूरत -रंजीत श्रीवास्तव

बस्ती, 29 मार्च : फ़्यूचर न्यूज :- इंडियन रेडक्रास सोसायटी की बस्ती शाखा ने 21 क्षय रोगियों को गोद लिया। इनको स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय मानको के अुनसार सोसायटी की ओर से अगले छः महीनों तक पोषण किट प्रदान किया जायेगा। इंडियन रेडक्रास सोसायटी के वायस चेयरमैन डा. एल. के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में एएनएम ट्रेनिंग सेण्टर में किट का वितरण किया गया।

सोसायटी के सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने कहा क्षय रोग के उन्मूलन के दृष्टिगत सरकार की ओर से बहुत सारी सुविधायें दी जा रही हैं। लेकिन इस दिशा में सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आने की जरूरत है। इतना बड़ा लक्ष्य मिलेजुले प्रयासों से ही हासिल होगा। उन्होने कहा रोगियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिनकी जिम्मेदारी सोसायटी ने ली है उनका पूरा ध्यान रखा जायेगा। सोसायटी के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा ने कहा सामाजिक सराकारों की दिशा में बस्ती शाखा ने आगे कदम बढ़ा दिया है।

सेवा भावना के साथ सोसायटी के पदाधिकारी और पूरी कार्यकारिणी जमीनी स्तर पर हर प्रयास करेगी जिससे लोगों को इंडियन रेडक्रास सोसायटी के मायने और महत्व समझ आये। कार्यक्रम में सीएमओ डा. राजीव निगम, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. एके गुप्ता, डा. आरके वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक टीबी चिकित्सालय, डा. विनोद कुमार डीआईओ, डा. आरके वर्मा चिकित्साधिकारी टीबी अस्पताल, अखिलेश चतुर्वेदी, गौहर अली, राहुल श्रीवास्तव, डा. वीके वर्मा, सतेन्द्र कुमार दूबे, अशोक िंसंह, उमेश कुमार श्रीवास्तव, इमरान अली, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे। अंत में चेयरमैन डा. प्रमोद चौधरी ने सभी के प्रति आभार जताया।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!