सोनिया गांधी, राहुल गांधी पर ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के विरोध में भड़के कांग्रेसी, किया प्रदर्शन

बस्ती , 16 अप्रैल ; फ़्यूचर न्यूज :- नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनियागांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विरूद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा चार्ज शीट दाखिल किये जाने के विरोध में बुधवार को राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर पार्टी नेताओें, कार्यकर्ताओें ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के नेतृत्व में आयकर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता शास्त्री चौक से सरकार विरोधी नारा लगाते हुये आयकर कार्यालय पहुुंचे और धरना दिया।
धरने को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के बढते जनाधार और विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष किये जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी भयभीत हो गयी है और ईडी का भय दिखाकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी को जेल में भेज देना चाहती है। कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है।
पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने कहा कि जो कांग्रेस अंग्रेजी हुकूमत से नहीं डरी वह भाजपा से डरने वाली नहीं है। अदालत में मामला साफ हो जायेगा। सच तो ये है कि भाजपा कांग्रेस के विरूद्ध सुनियोजित षड़यंत्र कर रही है जिसे देश की जनता समझ चुकी है। उसके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे।
आयकर कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम जियावन, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, कौशल त्रिपाठी, बाबूराम सिंह, डा.आलोक रंजन वर्मा, सुरेन्द्र मिश्र, गिरजेश पाल, साधू शरन आर्य, डा. दीपेन्द्र सिंह, अमित प्रताप सिंह, अवधेश सिंह, गंगा प्रसाद मिश्र, अनिल त्रिपाठी, राज बहादुर निषाद, डा. वाहिद अली सिद्दीकी, डा. मारूफ अली, अशोक श्रीवास्तव, अतीउल्ला सिद्दीकी, शिव विभूति मिश्र, चन्द्रशेखर, लालजी पहलवान, शौकत अली नन्हू, मो. अलीम, सर्वेश शुक्ल, दीनानाथ शास्त्री, लक्ष्मी यादव, रामधीरज चौधरी, राम बहादुर सिंह, मंजू पाण्डेय, साधूसरन पाण्डेय, मो. अशरफ, सद्दाम हुसेन, सुधीर यादव, उमाशंकर त्रिपाठी, राजू, कन्नौजिया, अभिाषेक सिंह सूर्यबंशी, विन्दा यादव के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!