11 मई को मनेगा चित्रगुप्त उत्सव

29 अप्रैल ‘: फ्यूचर न्यूज़
बलिया उत्तर प्रदेश
श्री चित्रगुप्त कायस्थ फाउंडेशन द्वारा कायस्थ समाज में एकजुटता और सामंजस्य स्थापित करने हेतु 11 मई 2025 दिन रविवार को चित्रगुप्त मन्दिर – खिरोधर का पोखरा , कोटवारी मोड़ रसड़ा उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया में मनाया जायेगा चित्रगुप्त उत्सव ।
यह उत्सव पूरे दिन चलेगा – इसी क्रम में सायं 6 बजे से विधिवत भगवान चित्रगुप्त का पूजन होगा 7 बजे से भगवान चित्रगुप्त की महाआरती होगा और महाआरती के उपरान्त प्रभू इच्छा तक विरादरी भोज होगा – उक्त बात की जानकारी फाउंडेशन के आकाश श्रीवास्तव द्वारा दी गई ।
आगे यह भी जानकारी मिली है कि इस उत्सव को सफल बनाने के लिए अभी से युद्धस्तर पर तैयारी प्रारम्भ हो गई है । इस उत्सव की सफलता के लिए न सिर्फ बलिया जनपद बल्कि अगल बगल के जनपदों में भी कायस्थ समाज के लोगों को सपरिवार उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है ।
अगले प्रकाशन में इसके बाद की जानकारी प्रदान की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!