नौसढ़ ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए परिवहन विभाग ने दी राहत, स्लीपर बसों को कालेसर में की ठहराव की व्यवस्था

गोरखपुर , 07 मई : फ्यूचर न्यूज : – यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए परिवहन विभाग ने कमर कस ली है, बाहर से आने वाली लंबी दूरी तय करने वाले प्राइवेट स्लीपर बसों को शहर में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए उनको नौसढ के पहले ही हालटिंग की व्यवस्था बनाई गई है। जिससे नौसढ के पास लगने वाले जाम से निजात मिल सके।
बसों के लिए कालेसर टाटा मोटर्स एजेंसी के पास एक स्थान चिन्हित किया गया है। जहां ये बसें खड़ी हो सकती हैं और वापस जा सकती हैं। यहां से टैंपो ऑटो रिक्शा की भी व्यवस्था है जहां से उतरने वाली सवारी अपने गंतव्य तक जा सकते हैं ।
इस अभियान में गीडा थाने की पुलिस, ट्रैफिक व्यवस्था में लगे टीएसआइ, परिवहन विभाग से यात्रीकर अधिकारी , विजय किशोर आनंद एवं रमापति एवं प्रवर्तन स्टॉफ समलित रहे।
एआरटीओ प्रवर्तन नरेंद्र यादव ने बताया कि यह अभियान सुबह 07 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक जारी रहा। जो कि मुख्यतः सवारी बसों के आने जाने का समय रहता है। इनको आगे नौसढ चौराहे की तरफ जाने से रोका जाएगा। जिससे वहां जाम लगने से बचा जा सके।
तत्पश्चात यातायात सुरक्षा को देखते हुए बिना हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने वालों को चेक कर उन्हें शक्त हिदायत दी गई कि बाइक पर बिना हेलमेट तीन सवारी न चलें। अन्यथा की स्थिति में प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए वाहन सीज किए जाएंगे।

रिपोर्ट , गोरखपुर : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!