IPL -2025 में विराट कोहली-आंद्रे रसेल इतिहास रचने के करीब

फ्यूचर न्यूज़ – 17 मई

      RCB vs KKR IPL 2025 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग का आज से फिर से शुरुआत हो रही है. आईपीएल 2025 के 58वें मैच में आज का मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच होगा. इस मैच को जीतकर आरसीबी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. वहीं, केकेआर इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखने की कोशिश करेगी. बता दें कि आजके मैच में विराट कोहली को देखने के लिए फैन्स मैदान पर भारी संख्या में आने वाले हैं. बात दें कि टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद पहली बार कोहली मैदान पर होंगे. ऐसे में उम्मीद है कि कोहली के फैन्स भारी संख्या में मैदान पर पहुंचेगें. 

विराट कोहली इतिहास रचने के करीब

आजके मैच में विराट कोहली के पास ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. आईपीएल के इतिहास में 750 चौके पूरा करने से कोहली केवल एक चौका दूर हैं. आजके मैच में एक चौका लगाते ही कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. इस समय 768 चौके के  साथ शिखर धवन सबसे आगे हैं. 

आरसीबी के लिए 9000 रन

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कोहली 9000 रन पूरा करने के करीब हैं, विराट कोहली 67 रन बनाते ही आरसीबी के लिए 9000 रन पूरा करने में सफल हो जाएंगे. अबतक विराट कोहली ने 269 पारियों में 8,933 रन बनाए हैं. बता दें कि आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं जिनके नाम 4,522 रन दर्ज है. 

टी20 में 750 छक्के
कोलकाता के अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को टी20 इतिहास में 750 छक्का पूरा करने के करीब हैं. तीन छक्का लगाते ही रसेल टी-20 में 750 छक्का पूरा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.  इस समय केवल वेस्टइंडीज के दिग्गज कीरोन पोलार्ड (908) और क्रिस गेल (1,056) इस प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज हैं. 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!