बस्ती, 25 मई : फ्यूचर न्यूज :- जिले में थाना रुधौली के कार्य को वहां की जनता ने सराहना की, थाना प्रभारी रुधौली को एक बड़ी कामयाबी मिली जो जगह जगह पर लगी सी सी कैमरा, हाल ही तीन दिन पहले नगर पंचायत रुधौली से एक बाइक चोरी हुई थी , पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए आपरेशन त्रिनेत्र में चोर की करतूत कैद हो गई। चोरी करते हुए चोर की बीडीओ वायरल हुई , जिससे चोर की पहचान हेतु थाना प्रभारीविजय कुमार दुबे ने अपनी टीम लगा दी और चोर को बाइक सहित पकड़ने में कामयाब रही। जांच में पता चला कि अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज हैं। वहां की जनता थाना प्रभारी रुधौली की सराहना कर रही है। जनता की समस्या को दूर करने के लिए थाना प्रभारी स्वयं तत्पर रहते हैं।
गिरफ्तारी में SHO विजय कुमार दुबे के साथ एसआइ एजाज अहमद,हे0का0 करुणेश, अंकित, राजू यादव शामिल रहे।
रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज
