बस्ती , 26 मई : फ्यूचर न्यूज : – सोमवार को 47 यूपी बटालियन एनसीसी बस्ती का दीक्षांत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के आगमन और उनको एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्डन आफ आनर से प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त महेश शुक्ला जी ठीक 11:00 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इसके पश्चात कर्नल दिग्वेन्द्र सिंह ने अतिथियों को कार्यक्रम हाल तक ले आए। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन , सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ हुआ। स्वागत उद्बोधन मेजर (प्रोफेसर) राजेंद्र बौद्ध ने दिया। स्वागत करते ही मेजर बौद्ध ने मुख्य अतिथि माननीय महेश शुक्ला जी का परिचय देते हुए बताया कि आपने भारतीय जनता पार्टी का निवर्तमान जिला अध्यक्ष के दायित्व का निर्माण किया है। वर्तमान में आप गो रक्षा आयोग की उपाध्यक्ष ,उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग के सदस्य हैं। मुख्य अतिथि सहित सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए एनसीसी कैडेट को बधाइयां दी। अतिथिगण को एनसीसी का परिचय एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। बताया गया कि हमारे अधिकतर युवा स्कूल ,कॉलेज और विश्वविद्यालय में अपने शैक्षिक पाठ्यक्रम का अध्ययन करने के साथ-साथ अपनी शैक्षिक संस्थानों में एनसीसी में सम्मिलित होते हैं। एनसीसी में शामिल होने के साथ वह अपनी शैक्षिक अवधि का एक महत्वपूर्ण भाग एक महान कार्य के लिए समर्पित करते हैं।इन एनसीसी की गतिविधियां केवल मनोरंजन और खेलों के लिए ही नहीं है बल्कि यह बेहतर नागरिकों और एक श्रेष्ठ समाज के समग्र विकास के लिए हैं। एनसीसी को समर्पित समय कभी व्यर्थ नहीं जाता, बल्कि यह समाज एवं देश के लिए एक बेहतर तरीके और सार्थक ढंग से प्रयोग होता है। दूसरे शब्दों में यह देश सेवा है।
एनसीसी प्रशिक्षण न केवल कैडेटों के जीवन में एक अधिक अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनता है बल्कि उनके व्यक्तित्व एवं चरित्र के गुणों के विकास में भी सहायक होता है। शैक्षिक विषयों के ज्ञान और प्रयोग का भी इसमें कोई कमी नहीं होती है। विभिन्न सामाजिक एवं विज्ञान विषयों का प्रयोग इस प्रशिक्षण में जीवन के विभिन्न पहलुओं के परिपेक्ष्य में किया जाता है। इसमें शारीरिक, शस्त्र, क्षेत्र एवं युद्ध कला, आत्मरक्षा तथा साहसिक प्रशिक्षण के साथ-साथ कैडेटों को जीवन की किसी भी परिस्थिति और चुनौतियों का सामना करने के लिए अधिक दृढ़ एवं पूर्ण सक्षम बनने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
इन सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए कैडेट्स को अपने शैक्षिक विषयों के अध्ययन के साथ-साथ अपने कीमती समय का कुछ भाग एनसीसी को समर्पित करना पड़ता है। प्रत्येक कैडेट का यह सपना होता है कि वह रक्षा सेवा में शामिल होकर देश की सेवा करें। इस दिशा में कैडेट्स का सही मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से रक्षा सेवाएं, रक्षा सेवाओं में जीवन वृत्ति ,सेवा परीक्षा एवं साक्षात्कार और नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास जैसे अति महत्वपूर्ण विषय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित किए जाते हैं।
मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह कमान अधिकारी ने प्रदान किया और मुख्य विकास अधिकारी सार्थिक अग्रवाल को स्मृति चिन्ह एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार सिंह शाही ने दिया।
विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सार्थिक अग्रवाल ने सी प्रमाण पत्रधारी सभी कैडेटों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने एनसीसी कैडेट को अनुशासन का भाव लेकर आगे बढ़ाने की लिए प्रेरित किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा की ट्रेनिंग और एनसीसी की ट्रेनिंग की समानताओं को लेकर हुए वे अति उत्साहित रहे। हौसला बढ़ाते हुए जीवन में सफल होने की शुभकामनाएं प्रदान किया। उन्होंने यह भी कहा कि हमेशा हमारे जीवन में जो सीखने का अवसर मिले उसे हमें उपयोग करते हुए सीखना चाहिए।
कमान अधिकारी कर्नल दिग्वेन्द्र सिंह ने कैडेटों अपने संविधान के प्रति पूर्ण निष्ठा रखने ,अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा , ईमानदारी और अनुशासन साथ करने; अपने देश की एकता अखंडता और गौरव की रक्षा करने के लिए तत्पर रहने, समाज में सद्भाव ,सहयोग और अनुशासन का आदर्श प्रस्तुत करने, आपदा ,युद्ध या किसी भी संकट की घड़ी में राष्ट्र की सेवा करने के लिए समर्पित रहने, और एनसीसी द्वारा दिए गए आदर्श को जीवन भर निभाने ,अपनाने, और अपने आचरण से सच्चे नागरिक होने का प्रमाण देते रहने की शपथ दिलाई । दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि माननीय महेश शुक्ला ने अपने दीक्षांत भाषण में कहा कि आपने एनसीसी प्रशिक्षण के दौरान जिन मूल्यों को धारण किया है उसका सदैव निर्भर करना। उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश के नागरिकों में देश के प्रति बलिदान होने की जो क्षमता और जज्बा है वह दुनिया के किसी भी देश में नहीं पाया जाता है। इसका जीता जाता जागता उदाहरण ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से देखा जा सकता है। उन्होंने एनसीसी की स्थापना के समय से आज तक के एनसीसी द्वारा देश को समर्पित योगदान का स्मरण दिलाया। उन्होंने कहा कि जो लोग विज्ञान और तकनीकी का सही ढंग से प्रयोग करते हैं वह सफल हो जाते हैं। उन्होंने भी बताया कि मैं भी एनसीसी का कैडेट रहा हूं।मुझे इस कार्यक्रम में आने पर बड़े गर्व की महसूस हो रही है। अंत में आए हुए अतिथियों, एनसीसी अधिकारियों के प्रति आभार ज्ञापन कर्नल दिग्वेन्द्र सिंह ने किया । इस दौरान लेफ्टिनेंट जितेंद्र कुमार सही,लेफ्टिनेंट संदीप कुमार मौर्य ,लेफ्टिनेंट इंग्लेश यादव, थर्ड अफसर कुलदीप कुमार चौधरी,केयर टेकर संदीप कुमार, सूबेदार मेजर सुरेंद्र कुमार, सभी सेंड कमी शाहिद लगभग 700 कैडेट उपस्थित है ।
रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : फ़्यूचर न्यूज
