मड़वा नगर ग्राम पंचायत में भारी जल जमाव से लोगों में आक्रोश, नाली निर्माण में हो रही बाधा

बस्ती ,02 जून : फ्यूचर न्यूज :- नगर पालिका से सटे ग्राम पंचायत मड़वा नगर जो रौता चौराहा मेन रोड पर मिलती है, जहां पानी निकासी की समस्या दशकों से वहां के लोग झेल रहे हैं, मुहल्ले वासियों के बार बार हस्तक्षेप करने पर ग्राम प्रधान जगे और नाली निर्माण कार्य शुरू हुआ, कुछ दूरी तक नाली निर्माण बनकर कर रुक गया, जो आगे नगर पालिका क्षेत्र में मिलती है, ग्राम प्रधान का कहना है कि आगे नगर पालिका तैयार हो तो नाली निर्माण आगे सही कराकर ये समस्या दूर की जा सकती है। नाली निर्माण न होने से सभी के घर का पानी बीच सड़क पर एकत्रित हो रहा है, जिससे लोगों के आने जाने में बहुत कठिनाई हो रही है, कई लोग बच्चों को लेकर गिर भी जा रहे हैं। लोगों में आक्रोश है।जल निकासी के संबंध में मोहल्ले के लोगों ने पहले जिलाधिकारी को अवगत भी कराया था, इसके पहले भी अंडर ग्राउंड नाली सड़क के दूसरी तरफ थोड़ी दूर किसी पंचायत के माध्यम से निर्माण हुआ था, जो वही आकर बंद हो गया जो नेबुलवा ताल की तरफ जाती थी। बीच में पुलिया था जो तोड़ कर पाट दिया गया वहीं से नाली आगे जाने में अवरोध है।लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल निकासी हेतु , नाली निर्माण कार्य को आगे बढ़ा कर निजात निकाला जाय, जिससे बरसात होने के पहले लोगों की समस्या दूर हो।
निवासी, राम सजन यादव, अनिल श्रीवास्तव, उदय शंकर श्रीवास्तव दिनेश कुमार, सुधांशु सिंह, शतीश श्रीवास्तव, राकेश उपाध्याय, विवेक कुमार, राणा प्रताप सिंह, रिशु, कृष्णदेव मास्टर साहब, अमरेश शुक्ला , नवीन श्रीवास्तव, अजीत सिंह आदि ग्राम वासी का कहना है कि अगर जल जमाव निकासी का हल नहीं निकला तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!