गंगा दशहरा पर भव्य कुआंनो आरती आस्था में उमड़ी भीड़, नपा अध्यक्ष नेहा वर्मा ने दिलाया स्वच्छता की शपथ

बस्ती ,05 जून : फ्यूचर न्यूज :- गुरूवार को अमहट घाट पर गंगा दशहरा पूरी भव्यता से मनाया गया। विधि विधान से वैदिक मंत्रों के बीच कुंआनो आरती, पूजन किया। नगर पालिका की ओर से अमहट घाट को विशेष रूप से सजाया गया था। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने गंगा आरती, कुंआनो आरती, श्रीराम लला की आरती कर एक हजार दीपों का दीपदान किया गया। इसी कड़ी में आतिशबाजी आकर्षण का केन्द्र रही।
कुंआनो आरती से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि स्वच्छ कुंआनों के लिये नगर पालिका हर संभव पहल करेगी। उन्होने स्वच्छता और पर्यावरण के लिये शपथ दिलाया। नेहा वर्मा ने कहा कि यह संयोग है कि 5 जून को ही विश्व पर्यावरण दिवस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म दिन भी है। उन्होने मुख्यमंत्री के यशस्वी जीवन की कामना किया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा ने कहा कि कुंआनों की स्वच्छता अभियानों से वे बचपन से ही जुड़े हुये है। अंकुर वर्मा ने कहा कि कुंआनों केवल नदी नहीं आस्था की प्रतीक है। गंगा दशहरा पर कुंआनों तट पर आरती, पूजन एक बड़ा अवसर है। कार्यक्रम में नागरिकों, जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं के साथ ही बड़ी संख्या में आस्थावान लोगों ने हिस्सा लिया।
कुंआनो आरती में एडीएम प्रीतपाल चौहान भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा, अजय सिंह गौतम, वरिष्ठ अधिवक्ता भारत भूषण वर्मा , सभासद मंजू श्रीवास्तव जी,अमरावती ,विद्यावती सोनकर, इंद्रावती ,निर्मला देवी,निर्मला यादव, विनीता सिंह, जगदीप श्रीवास्तव,परमेश्वर शुक्ला पप्पू जी,प्रफुल श्रीवास्तव ,कृष्ण कुमार पाण्डेय, इद्रीश, इब्बू,राजन ठाकुर, महेंद्र सोनकर,पंकज चौधरी,रमेश गुप्ता, अभिजीत सिंह, प्रमोद गुप्ता, सचिन शुक्ल, भानू प्रकाश मिश्रा ,राजकुमार शुक्ल,दुर्गेश त्रिपाठी,मनमोहन श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव,सर्वेश श्रीवास्तव, सतीश सोनकर,आलोक पाण्डेय,सुनील गुप्ता, सूरज गुप्ता ,विकास वर्मा , सत्येंद्र मिश्र ,आदर्श पाठक, विक्रम, चौहान, संतोष भारद्वाज, गणेश, उदयभान के साथ ही बड़ी संख्या में आस्थावान उपस्थित रहे। अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने उपस्थित लोगोें का स्वागत किया।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!