ऑफिसर कमांडिंग नागरिक सुरक्षा की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई

बस्ती ,18 जून : फ्यूचर न्यूज :- सू.वि., जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आफीसर कमाण्डिंग नागरिक सुरक्षा की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी, जिसमें नागरिको की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, राहत एवं बचाव कार्यो तथा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी अपने सेवा से संबंधित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें तथा प्रत्येक कार्मिक नागरिक सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त कर लें तथा संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर अधिकारियों के नाम व मोबाइल नम्बर की सूची तैयार कर लें, जिससे आवश्यकता पड़ने पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिक सुरक्षा विभाग से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, बस्ती/गोरखपुर सत्यप्रकाश, मो.नं.-9554666675 से प्राप्त किया जा सकता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डा. राजीव निगम, डीडीओ अजय कुमार सिंह, एसडीएम सदर शत्रुध्न पाठक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज श्रीवास्तव, डा. वी.के. वर्मा, डा. कुलदीप सिंह, इमरान अली, नवनियुक्ति वार्डन सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!